South Africa Won Guwahati Test Match By 408 Runs: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी के बरसापारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 408 रन से जीत हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में यह भारत की घर में सबसे बड़ी हार है।

इस तरह साउथ अफ्रीका ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 30 रन से जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका ने भारत में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 2000 में हैंसी क्रोनिए की साउथ अफ्रीकी टीम ने यह किया था। अब टेम्बा बावुमा भी उनके क्लब में शामिल हो गए हैं।

WTC Points Table: गुवाहाटी टेस्ट में हार से भारत को नुकसान, पाकिस्तान से भी नीचे टीम इंडिया; देखें अंक तालिका

टेम्बा बावुमा ने बतौर कप्तान अपना बिना हारे टेस्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा है। टेम्बा बावुमा ने इस गेम में अपना दबदबा बनाया है। गुवाहाटी में टेस्ट मैच के दूसरे दिन सेन मुथुसामी और मार्को यानसेन के बीच हुई साझेदारी के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में कभी ड्राइविंग सीट पर रहा ही नहीं।

साउथ अफ्रीका को पांचवें दिन जीत के लिए आठ विकेट चाहिए थे। उसने पहले नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव को आउट किया। फिर बाकी खिलाड़ी भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम ने मैच में 9 कैच (ज्यादातर स्लिप में) पकड़े। जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। आखिर में मार्को यानसेन ने एक जबरदस्त कैच पकड़ा।

जब भारत का घर में हुआ सूपड़ा साफ

  • साल 2000: साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीती
  • साल 2024: न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज जीती
  • साल 2025: साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीती

बतौर कप्तान पहले 12 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा जीत

  • टेम्बा बावुमा: 11
  • बेन स्टोक्स: 10
  • लिंडसे हैसेट: 10
  • नोट: टेम्बा बावुमा अब तक एकमात्र जिस टेस्ट मैच में नहीं जीते वह पिछले साल पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। वह टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित था और उसका नतीजा ड्रॉ रहा था।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में साइमन हार्मर का प्रदर्शन

  • 8.94 की औसत से 17 विकेट विकेट: दूसरे विश्व युद्ध के बाद विदेश में किसी टेस्ट सीरीज में कम से कम 15 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सिर्फ कर्टनी वॉल्श (1994/95 में न्यूजीलैंड में 8.25 की औसत से 16 विकेट) का औसत उनसे बेहतर है।
  • साइमन हार्मर का भारत में टेस्ट में प्रदर्शन: मैच: 04, विकेट: 27, औसत: 15.03, SR: 36.1, BBI: 6/37