Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे। साउथ अफ्रीका दौरे पर शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं। शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में शतक भी लगाया था और वह इस टेस्ट सीरीज के लिए तैयार दिख रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह शेर के साथ दिख रहे हैं।

शेर के साथ गिल ने ली सेल्फी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका में सैर-सपाटा का भी आनंद लिया और एक तस्वीर सोशल मीडिय पर शेयर की जिसमें वह शेर के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में गिल पूरी तरह से फन के मूड में नजर आ रहे हैं और उनके ठीक पीछे शेर नजर आ रहा है जो दूसरी तरफ मुंह करके बैठा है। इस तस्वीर में शुभमन गिल बेहद खुश खुश रहे हैं। गिल ने इस तस्वीर में बनियान पहली हुई है और उन्होंने सिर पर टोपी पहन रखी है।

आपको बता दें कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेंगे। उन्होंने इससे पहले कभी भी इस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेली है। साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिच पर गिल की बड़ी परीक्षा भी होने वाली है क्योंकि उन्हें यहां पर खेलने का अनुभव नहीं हैं। हालांकि गिल ने पिछले दिनों जिस तरह से सीमित प्रारूप में परफॉर्म किया है उसके बाद उनसे यहां पर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। गिल ने भारत के लिए अब तक खेले 18 टेस्ट मैचों में 32.20 की औसत के साथ 966 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 126 रन रहा है।