India vs South Africa 1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच में भारत ने 200 गेंदें शेष रहते प्रोटियाज को हराने में सफलता हासिल की और टीम की जीत में साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी साथ ही अर्शदीप सिंह और आवेश खान की जबरदस्त गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा।

भारत को जीत के लिए 117 रन का टारगेट मिला था और श्रेयस अय्यर साथ ही साई सुदर्शन की पारी के दम पर भारत को जीत मिली। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया और छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में 5 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच कि खिताब मिला।

साउथ अफ्रीकी धरती पर श्रेयस अय्यर ने खेली वनडे की बेस्ट पारी

साउथ अफ्रीका की धरती पर श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में पहली बार अर्धशतक लगाने का कमाल किया और यह उनका प्रोटियाज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की धरती पर अब तक की बेस्ट पारी भी साबित हुई। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान एक छक्का व 6 चौके लगाए जबकि इसके बाद वह 45 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए।

वनडे प्रारूप में साउथ अफ्रीका में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने यहां पर अब तक खेले 7 मैचों की 6 पारियों में 25.66 की औसत के साथ 154 रन बनाए हैं और इस दौरान 13 चौके व एक छक्का लगाया है। साउथ अफ्रीका की धरती पर श्रेयस अय्यर ने वनडे प्रारूप में पहली बार छक्का लगाने का कमाल इस वनडे सीरीज के पहले मैच में किया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे प्रारूप में अगर श्रेयस अय्यर के ओवर ऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 11 मैच खेले हैं और इनकी 10 पारियों में 52.75 की औसत के साथ 422 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस टीम के खिलाफ वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा है और वह दो बार नॉट आउट रहे हैं।