दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 77 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की तारीफ हो रही है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अय्यर को लेकर कहा है कि इस वक्त टीम इंडिया में स्पिन के खिलाफ उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है। कैफ ने कहा कि अय्यर बहुत अच्छे से स्पिन को खेलते हैं।
क्या कहा मोहम्मद कैफ ने?
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है कि अय्यर इस भारतीय टीम में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उनकी ताकत यही है कि वह बीच के ओवरों में स्ट्राइट रोटेट करते रहते हैं और जरूरत पड़ने पर बड़ी हिट लगाना भी जानते हैं। कैफ ने कहा कि मैंने आईपीएल में श्रेयस के साथ काम किया है, मेरी राय में वह इस वक्त स्पिन को खेलने वाला सबसे बेहतर भारतीय बल्लेबाज है। हमने वानखेड़े में देखा था कि उन्होंने 106 मीटर का छक्का लगाया था।
ईडन गार्डन में अय्यर ने खेली धैर्यपूर्ण पारी
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 87 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर 134 रन की साझेदारी भी की थी। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में अफ्रीकी टीम 83 रन पर ही सिमट गई थी और भारत ने यह मैच 243 रन से जीत लिया था।