Sanju Samson century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन फिर वो दूसरे और तीसरे मैच में डक पर आउट हो गए, लेकिन चौथे मैच में उनका रौद्र रूप देखने को मिला।
इस मैच में मैदान पर आते ही उन्होंने प्रोटियाज गेंदबाजों पर शॉट्स लगाने शुरू किए और फिर शतक लगाकर ही दम लिया। संजू ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक इस मैच में लगा दिया और इस सीरीज में ये उनका दूसरा शतक रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये संजू का टी20 मैचों में दूसरा शतक रहा।
संजू ने 51 गेंदों पर पूरा किया शतक
संजू ने इस मैच में 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके भी लगाए। इस मैच में संजू ने 56 गेंदों पर 9 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए इस मैच में तिलक वर्मा के साथ मिलकर 86 गेंदों पर 210 रन की साझेदारी भी की। संजू सैमसन एक साल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने तो वहीं एक ही मैच में संजू और तिलक ने शतक लगाया और ऐसा पहली बार हुआ जब टी20 के किसी मैच में दो शतक बने।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा भारत के पहले ऐसे जोड़ी बने जिन्होंने टी20आई प्रारूप में 200 से ज्यादा रन की साझेदारी अपनी टीम के लिए की। इस मैच में संजू और तिलक की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 284 रन का टारगेट टीम इंडिया ने दिया।
m
m
T20I में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
5 – रोहित शर्मा
4- सूर्यकुमार यादव
3 – संजू सैमसन
2- केएल राहुल
2-तिलक वर्मा
1-सुरेश रैना
1- दीपक हुडा
1-विराट कोहली
1-शुभमन गिल
1- यशस्वी जयसवाल
1 – ऋतुराज गायकवाड़
1- अभिषेक शर्मा
एक T20I मैच में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
10 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
10 – संजू सैमसन बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
10 – तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
9 – सूर्यकुमार बनाम श्रीलंका (2023)
9 – संजू सैमसन बनाम साउथ अफ्रीका (2024)