साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन को जगह मिलेगी या नहीं इस पर तमाम तरह की बातें हो रही है, लेकिन संजू सैमसन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरह का रिकॉर्ड है और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर मजबूर हो जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू का है तगड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन का टी20 प्रारूप में कमाल का रिकॉर्ड है और इस टीम के खिलाफ वो खूब रन भी बनाते हैं। संजू ने प्रोटियाज के खिलाफ अब तक खेले 4 मैचों की 4 पारियों में 194.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 216 रन बनाए हैं साथ ही साथ उनका औसत इस टीम के खिलाफ 72.00 का रहा है। संजू इस टीम के खिलाफ 4 मैचों में 2 बार शतकीय पारी खेल चुके हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा है।
संजू सैमसन बनाम जितेश शर्मा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन को पहले दो मैचों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन आखिर के तीन मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था और जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अब माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन के लिए जितेश ज्यादा बड़े दावेदार हैं, लेकिन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में बड़ा अंतर रहा और इस टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर संजू ने अपनी दावेदारी ज्यादा मजबूत कर ली है।\
सैयद मुश्ताक अलीव में संजू सैमसन ने केरल के लिए 6 मैच खेले और इन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 137.8 की स्ट्राइक रेट के साथ 233 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल था साथ ही उनका औसत 58.2 का रहा था। वहीं जितेश शर्मा की बात करें को उन्होंने बड़ोदा के लिए 6 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 90 रन ही बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 41 रन था। जितेश का स्ट्राइक रेट इन मैचों में 163.63 का रहा जबकि उनका औसत 22.50 का रहा। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू की दावेदारी उनके आंकड़े देखकर जितेश के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
