India vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज ने डेब्यू किया वह वह हैं साई सुदर्शन। 22 वर्षीय चेन्नई के इस बल्लेबाज को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई और उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका भी मिल गया।
इस मैच की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल किया गया तो वहीं रिंकू सिंह को इस मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि केएल राहुल ने कहा था कि रिंकू सिंह वनडे सीरीज में खेलेंगे तो हो सकता है उन्हें आगे के मैच में आजमाया जाए। साई सुदर्शन को पहले वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल ने डेब्यू कैप दिया।
साई सुदर्शन के किया डेब्यू
तमिलनाडु के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे मैच के जरिए अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की। साई सुदर्शन का पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की वजह से साथ ही निंरतर रन बनाने की काबिलियत की वजह से उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई थी। साई सुदर्शन ने अब तक 25 लिस्ट एक मैचों की 24 पारियों में 60.42 की औसत के साथ 1269 रन बनाए हैं। 25 लिस्ट ए मैचों में वह अब तक 6 शतक लगा चुके हैं और उनका बेस्ट स्कोर 254 रन है। वहीं साई सुदर्शन स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
इस भारतीय प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया जिन्होंने इससे पहले टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला था और 5 रन बनाए थे। वहीं स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को शामिल किया गया जो इंजरी की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम से बाहर हो गए थे। स्पिनर के रूप में चहल के ऊपर कुलदीप यादव को तरजीह मिली और उन्होंने अंतिम ग्यारह में जगह बनाई।
पहले वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
