IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गया और इसके बाद टीम इंडिया को अपनी धरती पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत लिया और टीम की इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में मैच और पिच को लेकर काफी बातें की। वहीं इस दौरान उनके पूछा गया कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 आई सीरीज के बारे में आपका क्या सोचना है तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।
रोहित ने अफगानिस्तान T20I सीरीज को लेकर दिया ऐसा जवाब
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से कप्तानी कौन करेगा यह बड़ा सवाल है क्योंकि हार्दिक पांड्या इंजर्ड हैं साथ ही सूर्यकुमार यादव भी इस टीम के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनके पांव में चोट लगी हुई है। ऐसे में केपटाउन टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर आपका क्या सोचना है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी फिलहाल आप केपटाउन टेस्ट मैच के बारे में बात करिए।
पिच को लेकर रोहित शर्मा ने उठाए सवाल
रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को औसत से कम रेटिंग की गई जबकि वहां विरोधी टीम के बल्लेबाज ने शतक लगाया था। मैं मैच रेफरी से आग्रह करता हूं कि वह देखें कि जिस देश में यह खेला गया था वहां क्या नहीं है। भारत में पहले दिन आप धूल के गुबार की बात करतें हैं तो न्यूलैंड्स की पिच पर भी दरारें थीं। उन्होंने आगे कहा कि सबने देखा कि इस दूसरे टेस्ट मैच में क्या हुआ। जब तक आप अपना मुंह बंद रखेंगे तब तक मुझे पिच से कोई समस्या नहीं है। एक प्लेयर ने वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में शतक लगाया और पिच को खराब घोषित कर दिया गया। आप देश नहीं पिच देखकर रेटिंग देते हैं।