Ind vs SA test series: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में काफी खराब प्रदर्शन रहा है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने काफी निराश किया। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह रन बनाने में सफल नहीं हो पाए और पहली पारी में उन्होंने 5 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारत को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार मिली और सीरीज में टीम 0-1 से पिछड़ गई। हालांकि इस मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि साउथ अफ्रीका की धरती पर रन बनाने के लिए क्या करने की जरूरत है।
खुद पर विश्वास करना सबसे महत्वपूर्ण
प्रोटियाज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप साउथ अफ्रीका जैसी कंडीशन में टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो आपको खुद पर विश्वास करने की जरूरत होती है। इस कंडीशन में आपको अपनी तकनीक से ज्यादा खुद पर विश्वास रखना चाहिए और तभी यहां पर सफल हुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है जबकि इंग्लैंड में ड्रॉ खेला है ऐसे में यह कहना गलत होगा कि हमारे बल्लेबाज विदेशी धरती पर बल्लेबाजी करना नहीं जानते। कभी-कभी विरोधी टीम हमसे अच्छा खेल जाती है और जीत जाती है।
रोहित का साउथ अफ्रीका में टेस्ट में प्रदर्शन
रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने यहां पर अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों की 10 पारियों में 12.80 की औसत के साथ कुल 128 रन बनाए हैं। यहां पर टेस्ट प्रारूप में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 47 रन रहा है। साउथ अफ्रीका की धरती पर रोहित शर्मा हमेशा ही टेस्ट में संघर्ष करते देखे गए और इस बार भी पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा।