भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान हो गया है। ऋषभ पंत की इंजरी के बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा आते ही वह फिर से टीम इंडिया के उपकप्तान बन गए हैं। जबकि रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज सीरीज में यह जिम्मेदारी निभाई थी। उनके अलावा आकाश दीप को भी वापस से टीम में जगह मिली है। वहीं मोहम्मद शमी को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। वह रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं चुने गए।
तिलक वर्मा कप्तान, रुतुराज उपकप्तान, इशान किशन को भी मिली जगह; BCCI ने किया वनडे सीरीज के लिए ऐलान
ऋषभ पंत के इंग्लैंड दौरे पर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ उन्होंने इंडिया ए की कप्तानी करते हुए फील्ड पर वापसी की थी। उन्होंने इस मैच में उपयोगी अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। उनकी कप्तानी में इंडिया ए ने पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच भी जीता था।
वहीं आकाशदीप की बात करें तो उन्हें भी वापस बुलाया गया है। वह भी इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा टीम का हिस्सा थे मगर अब उन्हें बाहर करके आकाश दीप को बुलाया गया है। हर्षित राणा को भी इस स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। साथ ही एन जगदीशन को अभी डेब्यू का इंतजार करना होगा। ऋषभ पंत की वापसी के बाद वह टीम से बाहर हो गए हैं।
क्या है सीरीज का शेड्यूल?
पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर 2025, कोलकाता (ईडेन गार्डेन्स)
दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर 2025, गुवाहाटी (बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम)
ICC Rankings: अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा की बादशाहत बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आजम को नुकसान
टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी। इसके लिए अभी स्क्वाड नहीं जारी किया गया है। तीन वनडे मुकाबले 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके अलावा पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक खेली जाएगी।
भारतीय टेस्ट टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
