भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और टी20 सीरीज की तैयारी में जुट गई है। टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बीसीसीआई टीवी के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वह खुद को रिलैक्स रखने के लिए क्या करते हैं।
बजरंग बली के भक्त हैं रिंकू सिंह
बीसीसीआई ने रिंकू सिंह का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस खिलाड़ी ने बताया कि वह बजरंग बली के बड़े भक्त हैं। खाली समय में रिंकू उन्हीं से जुड़े गाने सुनना पसंद करते हैं। यहां उन्होंने यह भी बताया कि वह फिटनेस पर शुरू से ही काफी ज्यादा देते हैं।
साउथ अफ्रीका की पिच पर होगा उछाल
रिंकू ने यह भी बताया कि साउथ अफ्रीका की पिचें काफी चुनौतीपूर्ण होंगी। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों की अतिरिक्त रफ्तार और उछाल को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास और अभ्यास की जरूरत होगी। भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद दक्षिण अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा ,‘‘ मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा।’’ भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच रविवार को खेलेगी। रिंकू पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे । उन्होंने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें स्वाभाविक खेल दिखाने के लिये कहा है।
राहुल द्रविड़ ने दिया रिंकू को गुरुमंत्र
उन्होने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ पहले सत्र का मैने बहुत मजा लिया चूंकि मौसम अच्छा था । राहुल द्रविड़ सर के साथ खेलने का मौका मिलना सुखद अहसास था । उन्होंने मुझे कहा कि अपने अंदाज में बल्लेबाजी करता रहूं और खुद पर भरोसा बनाये रखूं।’’ रिंकू ने कहा कि 2013 से पांचवें छठे नंबर पर खेलते रहने से उन्हें भारत के लिये भी यही जिम्मेदारी निभाने का भरोसा मिला। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 2013 से उत्तर प्रदेश के लिये पांचवें या छठे नंबर पर खेल रहा हूं लिहाजा मुझे इसकी आदत है। चार पांच विकेट गिरने के बाद इस क्रम पर खेलना कठिन होता है लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है । मैं जितना संयम के साथ खेलूंगा, उतना ही अच्छा खेल सकूंगा।’’