Ind vs SA test series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पाया तो वहीं जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य गेंदबाज भी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे।

पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को जगह दी गई थी क्योंकि रविंद्र जडेजा चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। जडेजा को कमर में कुछ परेशानी हो गई थी और वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन पीटीआई के मुताबिक अब वह दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।

जडेजा ने अभ्यास सत्र में लिया हिस्सा

जडेजा ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के साथ वॉर्म-अप सेशन में हिस्सा लिया था और ऐसा लग रहा था कि उनके कमर में अब किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं है। जडेजा ने ट्रेनिंग के दौरान 30-40 मीटर की शॉर्ट रनिंग भी की थी और वह फिट दिख रहे थे। इसके अलावा उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान और भी फिटनेस ड्रिल में हिस्सा लिया था।

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान जडेजा ने प्रैक्टिस ट्रैक पर 20 मिनट तक गेंदबाजी भी की थी और टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत की उन पर पैनी निगाह थी। इन सारी बातों के सामने आने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह उपलब्ध हो सकते हैं और इस स्थिति में आर अश्विन की छुट्टी हो सकती है।

पहले टेस्ट के लिए माना जा रहा था कि जडेजा को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी इंजरी की वजह से आर अश्विन को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया गया। अश्विन ने इस टेस्ट की पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 41 रन देकर एक सफलता हासिल की तो वहीं पहली पारी में उन्होंने बल्ले से 8 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा दिया।