भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। भारतीय ऑलराउंडर ने वो कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही कर पाए थे। रविंद्र जडेजा ने इस पारी में 10 रन बनाते ही अपने 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं। इस मैच से पहले 87 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3990 रन दर्ज थे।

जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में वह 4 हजार रन और 300 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए। 1877 से 2025 तक दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि सिर्फ चार खिलाड़ियों के नाम ही दर्ज है। क्योंकि ऐसा खिलाड़ी होना अपने में ही काफी दुर्लभ होता है जो किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर पाए और किसी भी परिस्थिति में टीम को गेंदबाजी से जिताने का माद्दा रखे। इसी कारण रविंद्र जडेजा की यह उपलब्धि बेहद खास है।

टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 प्लस विकेट

खिलाड़ीमैचरनविकेट
कपिल देव (भारत)1315248434
डैनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड)1134531362
इयान बॉथम (इंग्लैंड)1025200383
रविंद्र जडेजा (भारत)884001*338*

रविंद्र जडेजा का करियर रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से लगातार अपने बल्ले से कमाल करते नजर आ रहे हैं। उनका प्रदर्शन उनके आंकड़ों में साफ झलक रहा है। उन्होंने 88 टेस्ट मैच अभी तक भारत के लिए खेले हैं और उनके नाम 400 से अधिक रन और 338 विकेट दर्ज हो चुके हैं। वनडे क्रिकेट में भी अभी वह एक्टिव हैं और उनके नाम 204 मैचों में 2806 रन और 231 विकेट दर्ज हैं। पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जडेजा ने रोहित और विराट के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया था। आईपीएल का वह अभी भी हिस्सा हैं और अगले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे।