Ind vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को वनडे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला। घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार अपने डेब्यू वनडे मैच को यादगार बनाने में कामयाब नहीं रहे। हालांकि इस मैच में उन्होंने शुरुआत तो जोरदार की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने से चूक गए। वहीं इस सीरीज में भारत के लिए लगातार ओपन कर रहे साई सुदर्शन ने पहले और दूसरे वनडे में लगातार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन तीसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला और वह दोहरे अंक तक पहुंचते ही अपना विकेट गंवा बैठे।
रजत पाटीदार ने खेली 22 रन की पारी
रजत पाटीदार को प्रोटियाज के खिलाफ तीसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्हें साई सुदर्शन के साथ पारी को ओपन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मैदान पर आते ही रजत ने अपने उस अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने 16 गेंदों पर ही एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली और वह पूरी तरह से रिदम में भी नजर आ रहे थे। इस छोटी सी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 137.50 का रहा और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन नांद्रे बर्गर ने उनकी पारी का अंत कर दिया और वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
इस मैच में रजत पाटीदार ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की और भारत का पहला विकेट उनके रूप में ही गिरा। रजत के आउट होने के बाद साई सुदर्शन भी अपना विकेट गंवा बैठे और उन्हें रीजा हेंड्रिक्स ने आउट कर दिया। साई ने इस मैच में 16 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 10 रन की पारी खेली और आउट हो गए। पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाने वाले साई से इस मैच में भी एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।