India vs South Africa 2022, 2nd Test Team 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के अंदर एक बड़ा बदलाव हुआ है। कप्तान विराट कोहली बाहर हैं और उनकी जगह हनुमा विहारी टीम में शामिल हुए हैं। केएल राहुल इस मैच में भारत की कप्तानी करेंगे।
सेंचुरियन टेस्ट 113 रन से जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को जहां क्विंटन डी कॉक की जगह एक फोर्स्ड चेंज करके काइल वेरेन को टीम में शामिल करना पड़ा है। वहीं वियान मुल्डर की जगह डुआने ओलिवियर को इस मैच में मौका मिला है।
ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बवूमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
विराट कोहली बैकबोन के ऊपरी हिस्सी में खिंचाव के चलते जोहानिसबर्ग टेस्ट से बाहर हैं और उनकी जगह केएल राहुल इस मैच में भारत की कप्तानी करेंगे। विराट की जगह आज हनुमा विहारी को मौका मिला है। वहीं मेजबान टीम में डी कॉक की जगह काइल वेरेने और वियान मुल्डर की डुआने ओलिवियर को जगह मिली है।
दक्षिण अफ्रीका को जहां सेंचुरियन टेस्ट के बाद संन्यास ले चुके विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की जगह एक फोर्स्ड चेंज करके काइल वेरेन को टीम में शामिल करना पड़ेगा। वेरेन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और कोच बाउचर ने ये कंफर्म भी कर दिया है। वहीं वियान मुल्डर की जगह डुआने ओलिवियर को भी इस मैच में मौका मिल सकता है।
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वांडरर्स की पिच को ध्यान में रखते हुए दो बड़े बदलाव कर सकती है। पिच पर घास की संभावना है और ऐसे में उमेश यादव को गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारतीय टीम इस मुकाबले में एक स्पेशलिस्ट सीमर और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज व पार्ट टाइम स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। रविचंद्रन अश्विन को भी इस मैच में आराम देकर हनुमा विहारी को टीम में जगह मिल सकती है। विहारी पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।
सेंचुरियन टेस्ट 113 रन से जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। ये सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है। तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।