IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल इस मैच से बाहर हो सकते हैं। यही नहीं शुभमन गिल की गर्दन की चोट ने अक्षर पटेल की प्लेइंग XI में जगह पर बड़ा शक पैदा कर दिया है।
अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन से हो सकती है छुट्टी
भारतीय कप्तान अपनी फिटनेस साबित करने की उम्मीद में टीम के साथ गुवाहाटी गए थे, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम ने फैसला किया है कि वह अभी भी मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गिल ने गुवाहाटी में एक लंबे बैटिंग सेशन के साथ खुद को परखने का प्लान बनाया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी चोट को और खराब करने का रिस्क नहीं लेना चाहता था।
इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन मैचों की ODI सीरीज में हिस्सा लेना है इसलिए अब प्राथमिकता यह पक्का करना है कि कप्तान गिल पूरी तरह से ठीक हो जाएं। गिल को उनकी रिकवरी पर ध्यान देने के लिए गुवाहाटी से घर भी भेजा जा सकता है। गिल के बाहर होने की स्थिति में भारतीय प्लेइंग इलेवन की पहेली और भी दिलचस्प हो गई है। अब गिल की जगह टीम में साई सुदर्शन को लाया जा सकता है।
टीम मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन को एक और मौका देने का फैसला किया है और उनके नंबर तीन पर लौटने की सबसे ज्यादा संभावना है। साई के साथ युवा ऑल-राउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम में जगह देने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में अगर नितीश अंतिम ग्यारह में शामिल किए जाते हैं तो अक्षर पटेल के टीम से बाहर होने की पूरी संभावना है। भारत पहली बार गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच खेलेगा। यही नहीं भारत अगर इस मैच को गंवा देता है तो उसका क्लीन स्वीप हो जाएगा।
