दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने यह 62 रन 6 ओवर के अंदर ही स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इस दौरान रोहित 24 गेंद में 40 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन आउट होने से पहले हिटमैन ने अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ को बिगाड़ने का काम किया।
पहले ही ओवर में 17 रन दे बैठे यानसेन
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अफ्रीका के मार्को यानसेन अपने पहले ही ओवर में 17 रन दे बैठे। भारतीय पारी का दूसरा ओवर डालने आए यानसेन 6 गेंद की बजाए 10 गेंद का ओवर डालकर गए और इसकी वजह थी कि उन्होंने अपने इस ओवर में 4 वाइड फेंक दी। यानसेन को उनके पहले ही ओवर में इतनी जबरदस्त स्विंग मिली कि वह लेग स्टंप पर गेंद डालने की कोशिश में चार वाइड दे बैठे। यानसेन ने अपने हिसाब से फील्ड भी सेट की थी, लेकिन उसके अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए।
यानसेन ने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
मार्को यानसेन ने अपने पहले ओवर की शुरुआत सही गेंद के साथ की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार तीन वाइड फेंक दी। इसमें से एक वाइड पर चौका भी आया। यानसेन ने अपने इस ओवर में कुल 4 वाइड को मिलाकर 10 गेंद डाली जिस पर 17 रन दे दिए। इसी के साथ यानसेन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। उनका यह ओवर वनडे विश्व कप में किसी भी अफ्रीकी गेंदबाज की ओर से फेंका गया सबसे लंबा ओवर था।
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं यानसेन
मार्को यानसेन विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने पहले 7 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। बता दें कि इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। रोहित और गिल ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 24 गेंद में 40 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने भी 26 रन का योगदान दिया। भारत को पहला झटका कगिसो रबाडा ने दिया। उन्होंने रोहित को पवेलियन भेजा।