India vs South Africa, 3rd ODI Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैच की सीरीज के आखिरी वनडे में मंगलवार को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। प्रोटियाज टीम के खिलाफ उसने 12 साल बाद घर में वनडे सीरीज अपने नाम की। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर आल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 100 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।
टीम इंंडिया की ओर से शुभमन गिल 49, शिखर धवन 8 और इशान किशन 10 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 28 और संजू सैमसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वॉशिंगटन सुंदर ने तीसरे ओवर में क्विंटन डीकॉक को आउट कर दिया। इसके बाद 8वें ओवर में जानेमन मलान को मोहम्मद सिराज ने आउट कर दिया। 10 वें ओवर मे उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया।
10 ओवर में प्रोटियाज टीम 3 विकेट पर 26 रन ही बना सकी। 16 वें ओवर में शाहबाज अहमद ने एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा। वॉशिंटन सुंदर ने 19 वें ओवर में डेविड मिलर को पवेलियन भेज दिया। कुलदीप यादव ने एडिले फेलुकवायो को आउट किया। शाहबाज अहमद ने हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा। ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया को लगातार दो गेंदों पर कुलदीप यादव ने चलता किया। मार्को येनसेन को उन्होंने 28वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा।

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में डेविड मिलर कप्तानी की। केशव महाराज पिछले मैच में कप्तान थे। बीमार होने के कारण प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। इसके अलावा नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा और तबरेज शम्सी को भी बीमार होने के कारण इस मैच से भी बाहर हो गए। मैदान गीला होने के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ। टॉस दोपहर 1.45 बजे हुआ, लेकिन ओवर्स में कटौती नहीं हुई।
South Africa in India, 3 ODI Series, 2022
India
105/3 (19.1)
South Africa
99 (27.1)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat South Africa by 7 wickets
India vs South Africa 3rd ODI: कुलदीप यादव ने आखिरी वनडे में 4 विकेट झटके। शुभमन गिल अर्धशतक से चूक गए। शिखर धवन पूरी सीरीज में फेल रहे।
टीम इंडिया ने आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। 100 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल किया। श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर जीत दिलाई। टीम इंडिया 12 साल बाद अफ्रीका के खिलाफ घर में वनडे सीरीज जीती है।
टीम इंडिया जीत के करीब है। इस बीच शुभमन गिल को लुंगी एनगिडी ने 49 पर पवेलियन भेजा दिया। टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन। जीत के लिए 3 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 41 और श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 15 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। इशान किशन 19 रन बनाकर ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर आउट। नए बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर क्रीज पर। शुभमन गिल 32 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 10.4 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन। जीत के लिए 42 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया को पहला झटका लगा। शिखर धवन 8 रन बनाकर रन आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन आए हैं। गेंदबाजी ब्योर्न फोर्टुइन कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने 6 ओवर में बगैर किसी विकेट के 42 रन बना लिए हैं। शिखबर धवन 8 और शुभमन गिल 30 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 58 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया ने 4 ओवर में बगैर किसी विकेट के 24 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 6 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शिखबर धवन 1 और शुभमन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को येनसेन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी।
कुलदीप यादव ने मार्को येनसेन को 14 रन पर पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी समेट दी। साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया को 100 रनों का टारगेट दिया। कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके।
ब्योर्न फोर्टुइन को कुलदीप यादव ने 1 रन पर चलता किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने एनरिक नॉर्खिया को आउट किया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 25.4 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन। मार्को येनसेन 9 रन बनाकर क्रीज पर।
शाहबाज अहमद ने हेनरिक क्लासेन को 34 रन पर आउट किया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 24.3 ओवर में 7 विकेट पर 93 रन। मार्को येनसेन 9 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर ब्योर्न फोर्टुइन आए हैं।
कुलदीप यादव ने एडिले फेलुकवायो को 5 रन पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 71 रन। हेनरिक क्लासेन 21 बनाकर क्रीज पर। मार्को येनसेन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका की आधी टीम 20 ओवर से पहले ही पवेलियन लौट गई। डेविड मिलर को वॉशिंगटन सुंदर ने 7 रन पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन। हेनरिक क्लासेन और एडिले फेलुकवायो क्रीज पर।
शाहबाज अहमद ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने एडेन मार्करम को 9 रन पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 43 रन। हेनरिक क्लासेन 7 रन बनाकर क्रीज पर।
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। रीजा हेंड्रिक्स 3 रन बनाकर आउट। साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 26 रन। एडेन मार्करम क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर हेनरिक क्लासेन क्रीज पर।
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। जानेमन मलान को 15 रन पर उन्होंने पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 7.5 ओवर में 25 रन पर 2 विकेट। रीज हेंड्रिंक्स 3 और एडेन मार्करम 3 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 ओवर में बगैर किसी विकेट के 20 रन। जानेमन मलान 11 और रीजा हेंड्रिक्स 2 रन नाकर क्रीज पर। आवेश खान के ओवर में 1 रन बना।
वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। क्विंटन डीकॉक को उन्होंने 6 रन पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का लाइव स्कोर 2.5 ओवर में 7 रन पर 1 विकेट। जानेमन मलान 1 और नए बल्लेबाज के तौर पर रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर आए हैं।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू। जानेमन मलान और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर। टीम इंडिया के वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 2 रन बने।
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्रोटियाज टीम में तीन बदलाव हुए हैं। केशव महाराज पिछले मैच में कप्तान थे। बीमार होने के कारण आज का मैच नहीं खेलेंगे। डेविड मिलर कप्तान हैं। इसके अलावा नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा और तबरेज शम्सी भी बीमार हैं।
दिल्ली से अच्छी खबर आ रही है। अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया और मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे टॉस होगा। मैच दोपहर 2.00 बजे शुरू होगा। ओवर्स में कटौती नहीं होगी।
लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में भी बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ था। इसके कारण ओवर्स में कटौती हुई थी। 40-40 ओवर का मैच खेला गया था। दिल्ली वनडे में भी ओवर्स में कटौती तय है।
दिल्ली में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे पर बारिश का साया है। मैदान गीला होने के कारण टॉस निर्धारित समय भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे नहीं हुआ। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मैदान का मुआयना दोपहर 1.30 बजे होगा।
दिल्ली में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 7 मिलीमीटर बारिश हुई। इस महीने अब तक दर्ज की गई वर्षा सामान्य 28 मिलीमीटर बारिश से लगभग चार गुना अधिक और अगस्त में तीन गुना अधिक (41.6 मिलीमीटर) वर्षा दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है।
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने बादल घिरे रहने के साथ दिन में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत थी। सोमवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम में सामान्य से दो डिग्री कम 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली में सोमवार को बारिश होने से पारा गिर गया था और अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा था।
India vs South Africa 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज 1-1 बराबरी पर है। मेहमान टीम ने पहला मैच जीतकर शुरुआती बढ़त बना ली थी, लेकिन मेजबान टीम ने मजबूत वापसी करते हुए रविवार शाम (10 अक्टूबर) को रांची में दूसरा मैच जीत लिया। सीरीज के आखिरी मैच फाइनल की तरह होगा। टीम इंडिया के लिए कप्तान शिखर धवन और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन थोड़ा चिंता का विषय है। दोनों ही बल्लेबाज सीरीज में अभी तक रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं। वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक धवन इस सीरीज में अबतक केवल 17 रन बना सके हैं। दूसरी तरफ गिल पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे वनडे में वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। भारतीय मध्यक्र मजबूत नजर आ रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर, इशान किशन और उपकप्तान संजू सैमसन शामिल हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने का मजबूत दावा पेश किया है। स्पिनर शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने भी पदार्पण पर अच्छा प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह श्रृंखला अगले साल होने वाले विश्वकप की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में कुछ अंक अपने खाते में जोड़ने का पूरा प्रयास करेगा। दक्षिण अफ्रीका अभी रैंकिंग में 11वें नंबर पर है और वह 50 ओवरों के विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की स्थिति में नहीं दिख रहा है।