India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 17 रन से करीबी जीत मिली। भारत की इस जीत में विराट कोहली की पारी का बड़ा योगदान रहा और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन कुलदीप यादव के प्रदर्शन को खारिज नहीं किया जा सकता।
कुलदीप यादव ने अहम वक्त पर भारत के लिए पहले मैच में विकेट लिए और मैच को पलट दिया। सही मायने में अगर कुलदीप यादव ने ब्रीट्ज्के और यानसेन को आउट नहीं किया होता तो कहानी कुछ और हो सकती थी। इस मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत की तरफ से सबसे सफल बॉलर रहे। कुलदीप ने 4 विकेट लेकर वॉर्न, एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
कुलदीप ने एक साथ तोड़ा 7 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट लिए और प्रोटियाज के खिलाफ वनडे में उन्होंने फोर विकेट हॉल लेने का कमाल चौथी बार किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। मलिंगा ने इस टीम के खिलाफ वनडे में फोर विकेट हॉल लेने का कमाल भी 4 बार ही किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ब्रेट ली और वकार यूनिस हैं जिन्होंने 5-5 बार ऐसा किया था।
कुलदीप ने बेशक मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, लेकिन उन्होंने एक साथ जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, युजवेंद्र चहल, डेरेन गॉफ, पॉल रफेल और शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। इन सभी गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में फोर विकेट हॉल लेने का कमाल 3-3 बार ही किया था। यही नहीं कुलदीप ने अपने वनडे करियर में 10वीं बार किसी मैच में फोर विकेट हॉल लेने का कमाल किया।
