India vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल हैं और उन्होंने बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका में जीत के साथ शुरुआत की और पहले ही वनडे में भारत को जीत दिलाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इस वनडे मैच में मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने गुलाबी रंग की जर्सी पहली थी और इसकी वजह से इसे पिंक वनडे भी कहा जा रहा था और इसमें जीत हासिल करके केएल राहुल पहला पिंक वनडे जीतने वाले भारतीय कप्तान भी बने। यही नहीं बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल की यह लगातार दसवीं जीत थी।
केएल राहुल ने हासिल की लगातार 10वीं जीत
केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 14 मैचों में कप्तानी की है और इसमें पहले चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत उनकी दसवीं जीत थी। वहीं वनडे प्रारूप की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 10 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 7 में जीत मिली जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की धरती पर बतौर भारतीय वनडे कप्तान भी उन्होंने पहली जीत हासिल की।
साउथ अफ्रीका में पहला वनडे मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। अंडर द बेल्ट इस मैच में जीत दर्ज करना अच्छा था, लेकिन हमने जो अपेक्षा की थी वह उससे बिल्कुल अलग थी। हमारी योजना थी कि हम इस मैच में स्पिनर्स को लाएँ, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और देश के लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहा है और युवाओं ने जो जीत का स्वाद चखा है वह उनके लिए काफी अच्छा है।