संजू सैमसन के पहले एक दिवसीय शतक और अर्शदीप सिंह के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मैच भले ही बोलैंड पार्ल में खेला गया हो लेकिन स्टेडियम में बॉलीवुड गाने भी बजते दिखते दिए खासतौर पर तब, जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज केशव महाराज स्ट्राइक पर थे।
केशव महाराज के लिए बजा खास गाना
जैसे ही केशव महाराज गेंदबाजी करने आए तो स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजने लगा। उनकी बल्लेबाजी के समय भी ऐसा ही हुआ। केशव बल्लेबाजी शुरू करने की तैयारी में थे, तभी विकेटकीपिंग कर रहे भारतीय कप्तान केएल राहुल ने उनको टोका और कहा, ‘केशव भाई जब भी आप आते हो यह लोग यही गाना बजाते हैं न।’साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने हंसते हुए कहा, ‘हां ऐसा ही है।’
हनुमान भक्त हैं केशव महाराज
केशव महाराज भारतीय मूल के हैं और हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं। वह भारत की यात्रा के दौरान मंदिरों में दर्शन करने भी जाते हैं। केशव हनुमान भक्त भी हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान यह जाहिर भी किया था। वह भगवान हनुमान के भक्त हैं। क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान पर जीत के बाद केशव ने ट्विटर पर लिखा, ‘भगवान में मुझे विश्वास है। मेरी टीम ने क्या शानदार क्रिकेट खेला और विशेष परिणाम दिया है। जय श्री हनुमान।’
भारतीय टीम ने जीता निर्णायक मुकाबला
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 296 रन बनाये जिसमें सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े। जवाब में मेजबान टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई । तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो दो विकेट मिले। भारत ने 2018 के बाद दूसरी बार यहां वनडे सीरीज जीती है।
