भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और दोनों ओपनर्स एडन मारक्रम और रियान रिकल्टन ने टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई। टेस्ट मैच में दोनों ने वनडे वाली शुरुआत टीम को दिलाई। भारतीय टीम की चिंता बढ़ती दिख रही थी। फिर जसप्रीत बुमराह ने बाजी बदल दी और अपनी दो खतरनाक गेंदों से दोनों अफ्रीकी ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया।
जसप्रीत बुमराह ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज रियान रिकल्टन को जबरदस्त यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह 57 के स्कोर पर ओपनिंग साझेदारी टूटी और साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा। फिर अपने अगले ओवर यानी पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने एडन मार्कराम को एक शॉर्ट पिच गेंद पर बीट किया और ऋषभ पंत ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। बुमराह की इन दोनों विकेट का वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया।
देखें बुमराह की दोनों खतरनाक गेंद का वीडियो
इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से टॉस हार गए। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी थी लेकिन बुमराह की इन दो सफलताओं के बाद टीम बिखरने लगी। 120 के स्कोर तक टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। बुमराह ने इस पारी में अपना तीसरा विकेट एक और सेट बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी को आउट करके लिया। मारक्रम 31, रिकल्टन 23 और जोर्जी ने 24 रन बनाए। यह तीनों ही साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं।
शुभमन गिल ने बदली भारत की 93 साल पुरानी टेस्ट परंपरा, 1932 से 2025 तक कभी नहीं हुआ था ऐसा
भारतीय टीम दो पेसर के साथ उतरी
इस मुकाबले में भारतीय टीम सिर्फ दो पेसर के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह ने एक तरफ अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए। पहले तीन ओवर में उन्होंने 23 रन लुटा दिए। बुमराह के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी वियान मुल्डर और टेम्बा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
