जसप्रीत बुमराह की मंगलवार, 26 दिसंबर को करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी। वह जुलाई 2022 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए इस टेस्ट मैच में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह कप्तान रोहित शर्मा के डिप्टी होने के साथ-साथ गेंदबाजी आक्रमण में मुख्य हथियार होंगे।

साउथ अफ्रीका में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिल सकता है। उनका पिछला रिकॉर्ड इसकी गवाही देता है। बुमराह ने टेस्ट खेलने के लिए दो बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है। वह यहां कि परिस्थितियों को अच्छे से समझते हैं। दक्षिण अफ्रीका के धरती पर टेस्ट में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में बुमराह वर्तमान में छठे स्थान पर हैं।

बुमराह के अलावा केवल इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं एक बार से ज्यादा 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह टेस्ट खेले हैं और सभी मैच दक्षिण अफ्रीका में ही खेले हैं। अब 30 वर्षीय खिलाड़ी ने लगभग छह साल पहले दक्षिण अफ्रीका में ही टेस्ट में डेब्यू किया था और अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन छह टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम 26 विकेट हैं। इसमें दो बार पांच विकेट लेना भी शामिल है। बुमराह के अलावा केवल जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी, वेंकटेश प्रसाद और श्रीसंत ही दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में एक से ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।

जोहान्सबर्ग औप केपटाउन में लिए हैं 5-5 विकेट

2018 में जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में अहमदाबाद में जन्मे बुमराह ने पहली पारी में 18.5 में 54 रन देकर 5 विकेट लिए थे। भारत ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया। हालांकि, भारतीय टीम सीरीज 1-2 से हार गई। फिर जनवरी 2022 में केपटाउन के न्यूलैंड्स में 23.3 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। बुमराह का दक्षिण अफ्रीका में यह दूसरी बार एक पारी में 5 विकेट था। इस बार पहली पारी में बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद मेजबान टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।