भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेले पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 101 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की। इस जीत में 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लेते हुए जसप्रीत बुमराह ने भी अहम योगदान दिया। इस पारी में दो विकेट लेकर बुमराह ने अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए। इतना ही नहीं वह तीनों फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बने।
जसप्रीत बुमराह ने वो कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज अपने करियर में नहीं कर पाए। टी20 इंटरनेशनल में वह अर्शदीप सिंह (107) के बाद अब 100 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। जस्सी के नाम अभी तक टेस्ट में भी 234 और वनडे क्रिकेट में 149 विकेट दर्ज हैं। यानी तीनों फॉर्मेट में वह 100 विकेटों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
दुनिया के सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने किया ऐसा
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं दुनियाभर की बात करें तो वह ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें गेंदबाज ही हैं। यानी उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में एंट्री कर ली है। उनसे पहले चार गेंदबाजों ने तीनों फॉर्मेट में 100 विकेटों का आंकड़ा पार किया था।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड): टेस्ट- 391, वनडे- 221, T20I- 164
- लसिथ मलिंगा (श्रीलंका): टेस्ट- 101, वनडे- 338, T20I- 107
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): टेस्ट- 246, वनडे- 317, T20I- 149
- शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान): टेस्ट- 121, वनडे- 135, T20I- 126
- जसप्रीत बुमराह (भारत): टेस्ट- 234, वनडे- 149, T20I- 100*
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट
- अर्शदीप सिंह- 107 विकेट (69 मैच)
- जसप्रीत बुमराह- 100 विकेट (81 मैच)
- हार्दिक पंड्या- 99 विकेट (121 मैच)
- युजवेंद्र चहल- 96 विकेट (80 मैच)
- भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट (87 मैच)
- कुलदीप यादव- 88 विकेट (49 मैच)
- अक्षर पटेल- 81 विकेट (84 मैच)
- रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट (65 मैच)
- रवि बिश्नोई- 61 विकेट (42 मैच)
- रविंद्र जडेजा- 54 विकेट (74 मैच)
- वाशिंगटन सुंदर- 51 विकेट (57 मैच)
- वरुण चक्रवर्ती- 47 विकेट (30 मैच)
भारत सीरीज में 1-0 से आगे
इस मैच की बात संक्षिप्त में करें तो भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय पारी शुरु में लड़खड़ा रही थी। 11.4 ओवर में चार विकेट पर टीम का स्कोर था 78 रन। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 28 गेंद पर 59 रन की तूफानी पारी खेली और स्कोर 175 तक पहुंचाया। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान अफ्रीकी टीम 74 रन पर ही ढेर हो गई।
भारत के लिए बुमराह, वरुण, अक्षर और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए। वहीं हार्दिक और शिवम को 1-1 सफलता मिली। पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया। दूसरा मुकाबला अब 11 दिसंबर गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
