भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। सोमवार को दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन है। दक्षिण अफ्रीका ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी कर ली है और अब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में बड़ी मुसीबत साबित हुए। बुमराह का यह डेब्यू टेस्ट मैच था और उन्होंने पहले ही मैच में पहला विकेट डिविलियर्स के रूप में लिया। इस तेज गेंदबाज ने दोनों ही पारियों में डिविलियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में जब डिविलियर्स 65 रन बनाकर खेल रहे थे तब बुमराह की तेज गेंद उनके लिए मुसीबत बनी, तो वहीं दूसरी पारी में डिविलियर्स 35 रन बनाकर आउट हुए। यहां भी उन्हें बुमराह ने ही आउट किया।
Jasprit Bumrah dismissed AB de Villiers in both innings of his debut Test.
Watch the dismissals
1st innings: https://t.co/PFelDB0Xw6
2nd innings: https://t.co/wjmSH4c2FU(Indian subcontinent only) #SAvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 8, 2018
बुमराह ने इससे पहले आईपीएल में भी डिविलियर्स का शिकार किया था। पिछले साल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल मैच में जसप्रीत बुमराह के हाथों डिविलियर्स कैच आउट हुए थे। इसके अलावा 2014 आईपीएल के दौरान भी जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैगंलोर के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को आउट किया था। उसके बाद उन्होंने डिविलियर्स को स्लेज भी किया था। हालांकि बाद में खुद बुमराह ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना का जिक्र किया था और कहा था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस मैच में नए-नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं। बुमराह के अलावा चार अन्य ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डिविलियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पाई है।
Bowlers dismssing AB de Villiers in both inns of a Test, this decade:
BUMRAH, Cape Town, 2018
Mishra, Mohali, 2015
Johnson, Centurion, 2014
Siddle, Adelaide, 2012
Broad, Leeds, 2012#SAvInd— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 8, 2018
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 130 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 208 रनों की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डी विलियर्स ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। फिलहाल भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं।

