भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी 6 वनडे मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। दोनों मैचों में भारतीय टीम मेजबान टीम को धूल चटाते हुए शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही। भले ही दोनों मैचों में अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फिर भी टीम के खिलाड़ियों ने अभी भी सकारात्मक नजरिया रखा हुआ है। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा का कहना है कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और बाजी कभी भी पलट सकती है। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। यहां किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है, पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए हमें बस इस बात का पता लगाना है कि हमसे कहां गलती हो रही है। इंडिया बहुत ही मजबूत टीम है। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज में भी भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। वे लोग बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उनका फाउंडेशन भी बहुत अच्छा है। हम लोग आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के बाद से वनडे क्रिकेट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हम अच्छी वापसी की लगातार कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम लोग जल्द ही अच्छी तरह से वापसी कर सकें।’
रबाड़ा ने आगे कहा, ‘हमारे यहां कई सारे तरीके के बाउंस हैं। दक्षिण अफ्रीका आपको बाउंस में बहुत सारी वैराइटी देता है। वहीं अगर भारत की बात की जाए तो वहां स्पिन में आपको वैराइटी मिलेगी हमारी टीम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सकारात्मक रहना है। हमें बहुत सारे सवालों का जवाब खोजने की जगह सकारात्मक रहना होगा। जब आप जीत रहे होते हैं तो कोई सवाल नहीं पूछा जाता, सब सही होता है।’
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत हासिल कर ली हो, लेकिन वनडे मैच में भारतीय टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम घुटने टेकते हुए नजर आ रही है। 6 वनडे मैचों की सीरीज के दो मैच में भारत ने ही जीत हासिल की है। वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच केपटाउन में बुधवार को खेला जाना है।