भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर ने पहले ही कहा था कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, लेकिन अब लगता है कि वह इस सीरीज के बाकी के बचे दो मैच साथ ही इसके बाद होने वाले वनडे सीरीज का भी हिस्सा शायद ही बन पाएं। दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने। वह इस वक्त घर पर ही हैं और अपने परिवार के एक करीबी सदस्य की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से साउथ अफ्रीका नहीं जा पाए हैं।

साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे दीपक चाहर

इससे पहले दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्हें परिवार के किसी सदस्य की बीमारी के बारे में सूचित किए जाने के बाद घर वापस जाना पड़ा था। वहीं अब दीपक चाहर को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम सामने नहीं लाए जाने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि दीपक अब तक साउथ अफ्रीका नहीं गए हैं क्योंकि उनके परिवार के एक करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है।

अधिकारी ने आगे कहा कि दीपक चाहर ने बीसीसीआई से छुट्टी की अनुमति ली थी क्योंकि उन्हें अपने परिवार के बीमार सदस्य की देखभाल करनी थी। वह आने वाले दिनों में अपने परिवार के उस सदस्य के स्वास्थ्य के आधार पर भारतीय टीम में शामिल हो भी सकते हैं और नहीं भी। वहीं बीसीसीआई का भी मानना है कि जब तक उनके परिवार के सदस्य पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक दीपक चाहर की मानसिक हालत अच्छी नहीं होगी और इस स्थिति में अगर वह टीम में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो इसके लिए भी उन्हें पूरी छूट है साथ ही उन पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है।