भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उड़ान भर चुकी है। इस दौरे पर सबसे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए दीपक चाहर बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका रवाना नहीं हुए हैं। इसकी वजह है उनके पिता।

चाहर के पिता को आया था ब्रेन स्ट्रोक

दीपक चाहर के पिता की तबीयत ठीक नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने फिलहाल साउथ अफ्रीका न जाने का फैसला किया है। चाहर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि उनके पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। उन्हें समय पर अस्पताल ले जाया गया जिस वजह से स्थिति ज्यादा खतरनाक नहीं हुई।

पिता के साथ रहना चाहते हैं चाहर

चाहर ने कहा, ‘हम उन्हें समय पर अस्पताल ले गए थे नहीं तो यह बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता था। उनकी हालात अब बेहतर है। लोग कह रहे थे कि मैं आखिरी टी20 क्यों नहीं खेला। मेरे लिए मेरे पिता बहुत अहम है। मैं जो भी हं उनकी वजह से ही हूं। मैं उन्हें इस हालत में छोड़कर कहीं नहीं जा सकता।’ चाहर ने आगे कहा, ‘मैंने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया। जब वह खतरे से बाहर होंगे तभी मैं साउथ अफ्रीका जाऊंगा। मैंने सेलेक्टर्स और राहुल द्रविड़ सर से बात की है। मेरे लिए फिलहाल मेरे पिता ही अहम है।’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम होंगे चाहर

चाहर साउथ अफ्रीका में नई गेंद के साथ काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि अब तक टीम इंडिया ने चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। वह शायद इसी उम्मीद में है कि यह गेंदबाज टीम में वापस आ जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 10 दिसंबर को , दूसरा 12 दिसंबर को और तीसरा 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से सात जनवरी के बीच खेली जाएगी।