भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हो चुका है। इस मैच में भारत को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए। हार के बाद भारतीय टीम की तैयारियों से लेकर टीम के चयन पर सवाल उठा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे टेस्ट क्रिकेट के मंझे हुए खिलाड़ियों को कुछ हफ्ते पहले ही दक्षिण अफ्रीका भेजना चाहता था, लेकिन टीम मैनेजमेंट की ओर से साफ इनकार कर दिया गया।

बोर्ड के अधिकारियों ने मैनेजमेंट से पूछा था कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट के कुछ मुख्य खिलाड़ियों को पूरी टीम के रवाना होने से कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका भेजना चाहेंगे? इस पर मैनेजमेंट ने मना कर दिया था। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी सलाह दी थी कि कुछ शीर्ष टेस्ट खिलाड़ी अगर चाहें तो वे श्रीलंका के साथ जारी सीरीज को बीच में छोड़कर दक्षिण अफ्रीका जा सकते हैं, उनके रहने की सारी व्यवस्था बोर्ड की ओर से कर दी जाएगी, लेकिन मैनेजमेंट ने इस ऑफर को लेने से भी इनकार कर दिया था।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘बीसीसीआई ने इंडियन टीम मैनेजमेंट के सामने यह ऑफर रखा था कि कुछ मुख्य टेस्ट क्रिकेटर्स के एक समूह को कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका भेजा जा सकता है। बोर्ड ने कहा था कि मुरली विजय, पुजारा और रहाणे जैसे टेस्ट क्रिकेटर्स श्रीलंका के साथ जारी लिमिटेड ओवर्स के मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और वे यहां लोकल क्रिकेट खेल रहे हैं। बीसीसीआई उनके रहने का सारा खर्च उठाने को तैयार था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया और ऑफर लेने से मना कर दिया। हम तो यहां तक कह रहे थे कि टॉप क्रिकेटर्स चाहें तो श्रीलंका के साथ हो रही वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज छोड़ सकते हैं।’

वहीं भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेले थे। टीम ने उसकी जगह अभ्यास किया था। जब भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार गई तब खिलाड़ियों की तैयारियों को लेकर भी सवाल उठा। इन सवालों के जवाब में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम पूरी तरह से तैयार थी। कोहली ने कहा, ‘हम पूरी तरह से तैयार थे। मुझे नहीं लगता कि हमारी तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी थी। हमने उनकी टीम को दूसरी पारी में 130 पर ऑल आउट भी कर दिया था और वे यहां हमेशा से खेलते आए हैं। ऐसी पिच थी जहां हर वक्त कुछ नया हो रहा था। मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में थोड़ी कमी रह गई, इस बात से मैं इनकार नहीं करता।’