साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 284 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट 148 रनों की पारी खेलकर गदर काट दिया है। अभिषेक ने पंजाब बनाम बंगाल मैच में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से केवल 52 गेंदों पर 148 रन ठोक दिए। उनकी यह पारी टी20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को डराने के लिए काफी है। अभिषेक ने सिर्फ 12 गेंद पर अर्धशतक और 32 गेंदों पर शतक पूरा किया।
IND vs SA 1st ODI LIVE Score: Watch Here
प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत करते हुए अभिषेक ने मोहम्मद शमी और आकाशदीप जैसे गेंदबाजों से लैस गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। इन दोनों के साथ-साथ सक्षम चौधरी और ऋतिक चटर्जी के खिलाफ 15 रन प्रति ओवर से ज्यादा रन बनाए। अभिषेक ने अपना अर्धशतक पूरी करने के लिए पांच चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में अपने गुरु युवराज सिंह की बराबरी कर ली।
हरियाणा और हिमाचल के खिलाफ नहीं चले थे अभिषेक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे अभिषेक शर्मा का बल्ला हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के खिलाफ नहीं चला था। वह हरियाणा के खिलाफ 6 और हिमाचल के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए थे। बंगाल के खिलाफ मैच में अभिषेक ने इन मैचों की भी कसर पूरी कर दी। उन्होंने 32 गेंद पर शतक 11 छक्के और 7 चौकों की मदद से पूरा किया।
पंजाब ने 300 रन बनाए
पिछले साल, अभिषेक ने पिछले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। हालांकि, गुजरात के उर्विल पटेल ने भी पिछले सीजन इतनी ही गेंदों पर शतक जड़ा था। बंगाल के खिलाफ पंजाब की टीम ने 300 रन बनाए। वह टी20 में बड़ौदा (2024 में सिक्किम के खिलाफ) के बाद यह मुकाम हासिल करने वाली दूसरी भारतीय टीम बन गईं।
