India vs South Africa T20I series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इस टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को कर दिया गया। भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया है जो फिलहाल अपनी गर्दन की इंजरी से उबर रहे हैं।

अभिषेक के साथ संजू कर सकते हैं पारी की शुरुआत

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ किस टी20 मैच में खेलेंगे ये साफ नहीं है। अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो पहले कुछ मुकाबलों से दूर रह सकते हैं। यानी गिल अगर टी20 सीरीज के शुरू होने तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो उनकी जगह कौन अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकता है ये बड़ा सवाल है।

IND vs SA: तिलक वर्मा ने सुपर मैन की तरह हवा में उछलकर भारत के लिए बचाए 5 रन, हैरतअंगेज कर देगा VIDEO

वैसे अगर गिल फिट हो जाते हैं तो फिर इसमें कोई शक नहीं है कि वो अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन उनके फिट नहीं होने की स्थिति में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत संजू सैमसन कर सकते हैं। संजू सैमसन का प्रदर्शन पिछले कुछ वक्त से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रहा है और उनके पास ओपन करने का खासा अनुभव है। हालांकि संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टी20 सीरीज में 5वें नंबर पर आजमाया गया था और आखिर के कुछ मैचों में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा को जगह दी गई थी।

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में किया खास कमाल; तिलक, संजू, अभिषेक, सूर्यकुमार की इस एलीट लिस्ट में हुए शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।