India vs South Africa T20I Series: साउथ अफ्रीका ने भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया, लेकिन इसके बाद भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया और अब बारी 5 मैचों की टी20 सीरीज की है जिसमें किसे जीत मिलेगी इसका इंतजार सबको रहने वाला है। यही नहीं इस सीरीज में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा, कौन सबसे ज्यादा विकेट लेगा और कौन सबसे ज्यादा छक्के लगाएगा इसके बारे में पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और डेल स्टेन ने बताया।
अभिषेक शर्मा बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
इरफान पठान और डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान बताया कि भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में किसे जीत मिलेगी। इरफान पठान ने जहां भारत को 3-2 से जीतने की भविष्यवाणी की और कहा कि भारत को जीत जाना चाहिए साथ ही ये अंतर ज्यादा भी हो सकता है तो वहीं डेल स्टेन ने कहा कि इस सीरीज को साउथ अफ्रीका की टीम 3-2 से जीतने में सफल रहेगी।
IND vs SA: अभिषेक-गिल ओपनर, अर्शदीप सिंह आउट; पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
इरफान पठान ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि देखिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हमेशा गेम में रहेंगे साउथ अफ्रीका के सामने, लेकिन मैं वरुण के साथ जाऊंगा और वो ज्यादा विकेट ले सकते हैं। वहीं डेल स्टेन ने कहा कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती होंगे यानी इस विषय पर दोनों पूर्व खिलाड़ियों की सोच एक ही जैसी है।
इसके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर के बारे में बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि मेरा दिल चाहता है कि अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाएं और जो उनका इस वक्त फॉर्म है उसे वो बरकरार रखें तो वहीं डेल स्टेन ने भी इसके लिए अभिषेक का ही नाम लिया। इरफान पठान ने इसके बाद कहा कि जब अभिषेक टीम में हों तो ये कहना मुश्किल है कि कौन सबसे ज्यादा छक्के लगाएगा, लेकिन मैं सूर्यकुमार यादव पर दांव लगाऊंगा तो वहीं डेल स्टेन ने कहा कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के डेविड मिलर लगाएंगे।
