IND vs SA: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर अपनी राय दी है और कहा कि कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना नहीं होता। भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद से सूर्यकुमार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारतीय कप्तान ने अपने पिछले 20 टी20आई पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना नहीं

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आप टीम के कप्तान हैं लेकिन कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना और गेंदबाजों को मैनेज करना नहीं है या फिर ये सिर्फ स्ट्रैटेजी बनाने के बारे में नहीं है। अगर आप टॉप चार में बैटिंग करते हैं तो आपकी प्राइमरी भूमिका रन बनाना है। कई मैच हो चुके हैं और अगर 17 पारियों में आपका एवरेज 14 है और स्ट्राइक रेट भी बहुत अच्छा नहीं है, आपके पास एक भी फिफ्टी नहीं है और आप सिर्फ दो बार 25 रन से ज्यादा बना पाए हैं तो यह बड़ी समस्या है।

जितेश आउट संजू इन, अभिषेक-गिल ओपनर; साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

आकाश चोपड़ा ने ये भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार और वाइस-कैप्टन शुभमन गिल की फॉर्म भारत के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि अगर आप नंबर 3 या नंबर 4 पर खेल रहे हैं और रन नहीं बना रहे हैं और लगातार और लंबे समय तक रन नहीं बन रहे हैं तो वर्ल्ड कप शुरू होने पर आप उतने कॉन्फिडेंट नहीं होंगे। इसलिए सूर्यकुमार यादव जो कप्तान हैं और शुभमन गिल जो वाइस-कैप्टन हैं उनका रन बनाना बहुत जरूरी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सूर्यकुमार ने 26 पारियों में 18.73 की औसत और 146.10 के स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो हाफ-सेंचुरी हैं। दूसरी तरफ 2025 में टी20आई टीम में वापसी के बाद से शुभमन गिल ने 14 पारियों में 23.90 की औसत और 142.93 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक भी हाफ-सेंचुरी नहीं है।

गिल और सूर्या की खराब फॉर्म की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत को बहुत नुकसान हुआ जिसके कारण उसे 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब मेन इन ब्लू 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच में ज़ोरदार वापसी करने की कोशिश करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले अभी आठ और मैच बाकी हैं, ऐसे में भारत को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए सूर्यकुमार और गिल की फॉर्म में वापसी की सख्त जरूरत है।