दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारतीय बोलर शार्दुल ठाकुर ने विरोधी टीम को दो शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर ढकेल दिया। सेंचुरियन के मैदान पर शुक्रवार (16 फरवरी) को हुए इस मैच में शार्दुल ने ओपनिंग जोड़ी हाशिम अमला और कप्तान एके मार्करम को चलता किया। शार्दुल को इस दौरे पर पहली बार मौका मिला और उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने पहले अमला को 10 के निजी स्कोर पर चलता किया। उसके बाद कप्तान मार्करम भी ज्यादा देर नहीं रुके और 24 रन के स्कोर पर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर यहीं नहीं थमे। उन्होंने फरहान बेहारदीन (1) और आदिले फेहुलकवायो (34) को भी अपना शिकार बनाया। शार्दुल ने इस मैच में 8.5 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 5.89 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर 4 शिकार किए। बता दें कि सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया के पास इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ जांचने का मौका था। हालांकि, टीम ने सिर्फ एक बदलाव करते हुए शार्दुल को मौका दिया और भुवनेश्वर को बाहर बैठना पड़ा। सीरीज में भुवनेश्वर की गेंदबाजी बेहद औसत रही है। भुवनेश्वर कुमार ने वनडे सीरीज में 100.5 के बोलिंग औसत से कुल 33 ओवर गेंदबाजी की और 201 रन दिए।

अमला कैसे आउट हुए, देखें वीडियो

शार्दुल ने सबसे पहले अमला को चलता किया। शार्दुल ने अमला को शॉर्ट गेंद फेंकी जिसपर उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, शॉट पर वह नियंत्रण नहीं रख पाए। इसके बाद, विकेटों के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी ने कोई गलती नहीं की और गेंद उनके ग्लव्स में समा गई। अमला ने 10 रन बनाने के लिए 19 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए। जिस वक्त अमला का विकेट गिरा, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23 रन था। दूसरा विकेट मार्करम के तौर पर 43 रन के स्कोर पर गिरा। ऑफ साइड पर बाहर निकलती गेंद की पेस में बदलाव को दक्षिण अफ्रीकी कप्तान भांप नहीं पाए और उन्होंने कवर पर गेंद को ड्राइव किया। वहां क्षेत्ररक्षण के लिए खड़े श्रेयस अय्यर ने गजब का कैच लेकर मार्करम की पारी का अंत किया। उन्होंने 80 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौका और एक छक्का भी लगाया। साउथ अफ्रीका के लिए खाया जोंडो ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 74 गेंदें लीं और तीन चौकों के अलावा दो छक्के जड़े। उनके अलावा अब्राहम डिविलियर्स ने 30 रनों का योगदान दिया। कप्तान एडिन मार्कराम ने 24 और हेइनरिक क्लासेन ने 22 रन बनाए। शार्दुल के अलावा स्पिनर युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

कैसे आउट हुए मार्करम, देखें वीडियो