India vs South Africa 5th T20I Playing 11, Squad 2025: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टी20 टीम शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। एडेन मार्करम की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है।

सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार विजय हासिल की। तीसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत ने वापसी की और सात विकेट से जीत दर्ज की। चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन धुंध के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा।

IND U19 vs SL U19: भारत-श्रीलंका मैच हुआ रद्द तो कौन खेलेगा फाइनल, ये है ACC का नियम

भारत का 2-1 से शृंखला में आगे होने का मतलब है कि साउथ अफ्रीका अब ज्यादा से ज्यादा सीरीज ड्रॉ करा सकती है। अगर भारत मैच अपने नाम करता है तो वह लगातार 14वीं सीरीज जीतेगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5वें टी20 मैच से पहले यहां दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन दी गई है।

शुभमन गिल को लेकर स्पष्टता नहीं

भारत की बात करें तो शुभमन गिल के पांचवें T20I के लिए उपलब्ध होने के बारे में अब तक कोई पुख्ता जानकारी नही है। भारतीय उप-कप्तान को लखनऊ मैच से पहले अभ्यास के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लगी थी।

बुमराह की वापसी संभव

इस बीच, जसप्रीत बुमराह की वापसी की संभावना है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के लिए अगले T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय परिस्थितियों में अपने प्रयोगों को आजमाने का यह आखिरी मौका है। उनके बेस्ट नंबर 5 को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है।

ये है भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (संभावित)

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी/ओटनील बार्टमैन। ILT20: विश्व कप विजेता पीयूष चावला का 36 साल में भी जलवा, 4 विकेट झटक शाहरुख खान की टीम को दिलाई तीसरी जीत