साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर की जगह तिलक वर्मा को आजमाया गया, लेकिन वह ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो पाए। दूसरे मैच में उन्होंने जहां 29 रन की पारी प्रोटियाज के खिलाफ खेली थी तो वहीं तीसरे मैच में वह सिर्फ एक गेंद का ही सामना कर पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए।
तिलक जिस वक्त आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 29 रन ही था। उनसे पहले शुभमन गिल 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में गोल्डन डक पर आउट होकर तिलक वर्मा ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
तिलक के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हुए और वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से गोल्डक डक पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। यह टी20 आई में दूसरा मौका था जब वह तीसरे नंबर पर खेलते हुए गोल्डन डक का शिकार बने और पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा अब इस मामले में दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव से आगे निकल गए जो भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में एक-एक बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं।
रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा गोल्डन डक
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं और उनके साथ ऐसा 4 बार हुआ था। वहीं श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर के साथ ऐसा 3-3 बार हो चुका है। केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव 2-2 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं।
भारत के लिए T20I में सर्वाधिक गोल्डन डक
4 – रोहित शर्मा
3- श्रेयस अय्यर
3- वाशिंगटन सुंदर
2- केएल राहुल
2- सूर्यकुमार यादव
2-तिलक वर्मा
2-ऋषभ पंत
2- दिनेश कार्तिक
2- अक्षर पटेल
2-कुलदीप यादव