Arun Jaitley Cricket Stadium Delhi Weather and Pitch Report Updates : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होना है, जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। धूप निकलने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में कहीं यह मैच धुल न जाए। बता दें कि लखनऊ में खेला गया पहला वनडे मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था और इसके कारण सिर्फ 40-40 ओवरों का ही मैच हो सका था।

कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ के इकाना स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बढ़िया है। इस वजह से मैदान को जल्दी से सुखा लिया गया। दिल्ली में ग्राउंड सुखाने की चुनौती बहुत बड़ी होगी। इसका कारण मौसम का न खुलना है। अगर धूप नहीं होती है तो मैदान को सुखाना में काफी दिक्कत होगी। Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 40 फीसदी बारिश के आसार हैं। 61 फीसदी बादल छाए रहने का अनुमान है।

पिच रिपोर्ट

अगर मैच होता है तो पिच में नमी होगी और तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलेगी। बादल छाए रहने के कारण स्विंग के लिए परिस्थितियां काफी अच्छी होंगी। अरुण जेटली स्टेडियम में मार्च 2019 के बाद से कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला गया है। पिछले तीन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 259 रहा है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीनों मैच जीते हैं। 26 मैचों में केवल तीन बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना है।

टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मालन, क्विंटन डीकॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्खिया और एंडिले फेहलुकवायो।