Sanju Samson first ODI century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन को पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था तो वहीं दूसरे वनडे मैच में वह महज 12 रन पर आउट हो गए, लेकिन तीसरे मैच में जब उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया तो उन्होंने कोई गलती नहीं की और बेहद स्लो पिच पर प्रोटियाज गेंदबाजों का जमकर सामना करते हुए वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगा दिया।

संजू सैमसन ने की विराट कोहली की बराबरी

संजू सैमसन ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 114 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 108 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और शानदार शतक लगाया। इस शतकीय पारी के बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

इससे पहले भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की धरती पर तीसरे नंबर पर वनडे में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने का कमाल विराट कोहली ने किया था। कोहली ने ऐसा तीन बार किया है जबकि संजू सैमसन ने ऐसा पहली बार किया।

बोलैंड पार्क, पार्ल में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर (2001)
सौरव गांगुली (2001)
संजू सैमसन (2023)

संजू सैमसन ने धवन, सचिन, गांगुली की कर ली बराबरी

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर वनडे करियर का पहला शतक लगाया और उन्होंने शिखर धवन, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों की बराबरी कर ली। इन सभी बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका में वनडे में एक-एक शतक लगाया था। वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली 3 शतक के साथ सबसे ऊपर मौजूद हैं।

साउथ अफ्रीका में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

3 – विराट कोहली
1 – संजू सैमसन
1 – शिखर धवन
1 – रोहित शर्मा
1 – सचिन तेंदुलकर
1 – सौरव गांगुली
1- यूसुफ पठान<br>1 – डब्ल्यूवी रमन