केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने शनिवार को सेंचुरियन के ही सुपरस्पोर्ट्स पार्क में प्रैक्टिस सेशन अटेंड किया। हालांकि ये नेट सेशन टीम के लिए ऑप्शनल था, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेट में जमकर पसीना बहाया। रोहित ने इस दौरान बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में रोहित शर्मा दोनों पारियों में कगिसो रबाडा के शिकार बने थे।

IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर मांजरेकर ने कहा, कोहली और रवि शास्त्री जैसे निर्दयी नहीं हैं द्रविड़ और रोहित शर्मा

रोहित ने मुकेश को 45 मिनट तक खेला

सेंचुरियन में हुए प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा पर खास फोकस किया। रोहित प्रैक्टिस सेशन में करीब 45 मिनट तक मुकेश कुमार की ही गेंदों का सामना करते रहे। नेट में जडेजा और अश्विन ने भी अच्छी खासी मेहनत की। थ्रोडाउन एक्सपर्ट दयानंद गरानी ने भी रोहित को आफ स्टम्प पर गेंद डाली। नेट सेशन के दौरान रोहित ने मुकेश पर खास ध्यान देते हुए कहा कि गेंद हवा में अंदर आ रहा है पर कोशिश कर एंगल से अंदर लाने का।

David Warner: डेविड वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलिया के लिए कौन कर सकता है टेस्ट में ओपनिंग, टीम के कोच ने दिया संकेत

प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खेलेंगे मुकेश

रोहित ने मुकेश को अतिरिक्त समय दिया और कुछ टिप्स भी दिये। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुकेश पिछले तीन साल में दो बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची बंगाल टीम के इस प्रदर्शन के सूत्रधारों में रहे हैं। माना जा रहा है कि मुकेश को दूसरे टेस्ट में खिलाया जा सकता है, क्योंकि पहले टेस्ट में नाकाम रहे प्रसिद्ध कृष्णा को मुश्किल ही दूसरे टेस्ट में खिलाया जाएगा। शनिवार को हुए नेट सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी नहीं की। कृष्णा के साथ गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने 75 मिनट का समय बिताया।

नेट में चोटिल हुए शार्दुल

इसी नेट सेशन में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कंधे में चोट लग गई। शार्दुल को बाएं कंधे में इंजरी हुई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। इसके अलावा नेट में रविंद्र जडेजा ने काफी समय गेंदबाजी और बल्लेबाजी की और वह पूरी तरह फिट दिखे। उन्होंने अश्विन के साथ करीब 45 मिनट गेंदबाजी की। बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर को बायें कंधे में चोट लगी जब वह फील्डिंग कोच टी दिलीप के थ्रोडाउन का सामना कर रहे थे।