वेंकट कृष्णा बी। भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता पर संशय है। इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि घरेलू सर्किट से किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं। हालांकि, भारतीय टीम फिलहाल ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पर विचार करते दिख रही है। इस बीच रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में मंगलवार (18 नवंबर) को उत्तर प्रदेश को मुसीबत से निकाल चयनकर्ताओं को संदेश भेजा।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.39 के औसत से रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा के सामने नाबाद 98 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी से उत्तर प्रदेश अभी भी तमिलनाडु के खिलाफ मैच में बना हुआ है। तमिलनाडु के 455 रनों के जवाब में खराब रोशनी के कारण स्टंप्स जल्दी होने तक उत्तर प्रदेश का स्कोर 339/6 था। अब यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को फायदा होगा।

अभिषेक गोस्वामी और आर्यन जुयाल की जोड़ी ने 75 रन जोड़े। इसके बाद बाएँ हाथ के स्पिनर पी विद्युत ने यूपी को तीन अहम झटके दिए। उन्होंने अपने लगातार दो ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसी स्पेल में उन्होंने करण शर्मा को भी आउट किया और यूपी का स्कोर 182/4 कर दिया। जब तेज गेंदबाज श्रवण कुमार ने आराध्य यादव को आउट किया तब तक यूपी ने 191 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे।

रिंकू का दमदार प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर

इसके बाद रिंकू ने मोर्चा संभाला और शिवम मावी ने के साथ मिलकर यूपी को संभाला। भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य रिंकू सिंह ने एक फिनिशर की पहचान बनाई है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ इस पारी में दिखाया कि उनमें परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता है। रिंकू ने 51 प्रथम श्रेणी मैचों में 8 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं और वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

आर साई किशोर और विद्युत बेहतरनी कदमों का इस्तेमाल

तमिलनाडु के गेंदबाजी आक्रमण के सामने रिंकू को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। तेज गेंदबाजों की कसी हुई लाइन के सामने उन्होंने बेहतरीन संघर्ष दिखाया। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और विद्युत के खिलाफ उन्होंने अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया और तीन छक्के जड़े। रिंकू ने सभी 9 चौके ऑफ साइड में जड़े। उन्होंने बेहतरीन ड्राइव लगाए।

शिवम मावी की बेहतरीन पारी

रिंकू पर पूरा ध्यान केंद्रित होने के बीच शिवम मावी ने आक्रामक पारी खेली और 62 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। दूसरी नई गेंद पर श्रवण कुमार की गेंद पर आउट होने से पहले मावी ने अच्छी बल्लेबाजी की। तमिलनाडु की टीम इस सफलता का फायदा नहीं उठा सकी। रिंकू के साथ शिवम शर्मा चट्टान की तरह डटे रहे। हालांकि, रिंकू खेल खत्म होने से पहले तीन अंकों का आंकड़ा छूना चाहते थे, लेकिन अंत में उन्हें मुश्किल से स्ट्राइक मिली और खराब रोशनी के कारण खेल रुकने की वजह उन्हें 98 रनों पर पवेलियन लौटना पड़ा।