IND vs SA: सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जहां भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाए थे, लेकिन केपटाउन में टीम इंडिया के गेंदबाज अलग ही रंग में दिखे। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए और रोहित शर्मा को स्पिनर को लाने की जरूरत भी नहीं पड़ी।
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 23.2 ओवर में सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई। इस पारी में सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन उन्हें जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार से अच्छा साथ मिला जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी सफलता नहीं मिल पाई। साउथ अफ्रीका ने अपने घर में टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर साथ ही साथ भारत के खिलाफ भी टेस्ट का सबसे कम स्कोर बनाया।
सिराज ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे घातक गेंदबाजी मो. सिराज ने की और उन्होंने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए जिसमें 3 ओवर मेडन थे। साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से सिराज ने टेस्ट में तीसरी सबसे बेस्ट स्पैल फेंकने का कमाल किया और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुंबले ने साउथ अफ्रीका की धरती पर इससे पहले 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे जबकि सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और उन्हें पीछे छोड़ दिया। साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे बेस्ट स्पैल फेंकने का कमाल शार्दुल ठाकुर ने किया था और 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
7/61 – शार्दुल ठाकुर, जोहान्सबर्ग, 2022
7/120 – हरभजन सिंह, केप टाउन, 2011
6/15 – मोहम्मद सिराज, केप टाउन, 2024
6/53 – अनिल कुंबले, जोहान्सबर्ग, 1992
6/76 – जवागल श्रीनाथ, गकेबरहा, 2001
6/138 – रविन्द्र जडेजा, डरबन, 2013
तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट
इस मैच में जहां सिराज ने 9 ओवर में 6 विकेट लिए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी बेहद कसी गेंदबाजी की और 8 ओवर में 25 रन देते हुए दो अहम विकेट हासिल किए। भारत की तरफ से दूसरे टेस्ट में मौका मिलने के बाद मुकेश कुमार ने भी अपने हाथ दिखाए और उन्होंने 2.2 ओवर में एक भी रन नहीं दिया और 2 विकेट लिए। इन दो ओवर में मुकेश कुमार ने 2 ओवर मेडन फेंके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 4 ओवर गेंदबाजी करने को मिले और उन्होंने 10 रन देकर कोई सफलता अर्जित नहीं की जबकि एक ओवर मेडन फेंका।