भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार गुवाहाटी में टेस्ट मैच होगा और कोलकाता में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम पर सीरीज में वापसी करने का दबाव होगा। दूसरी ओर 1-0 से आगे होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी। इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज केशव महाराज हैट्रिक पर होंगे।

अपने क्रिकेट करियर में 1000 से ज्यादा विकेट ले चुके केशव महाराज ने कोलकाता टेस्ट में भारत के आखिरी दो विकेट लिए। उन्होंने अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को लगातार गेंदों पर आउट किया। ऐसे में वह जब गुवाहाटी टेस्ट में गेंदबाजी करने आएंगे तो हैट्रिक पर होंगे। अगर वह पहली गेंद पर विकेट ले लेते हैं तो हैट्रिक पूरी हो जाएगी।

महाराज ले चुके हैं हैट्रिक

महाराज पहले भी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लिया था। टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने लिया था। बोलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 2025 में हैट्रिक ली थी। टेस्ट क्रिकेट में अबतक 49 बार गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है।

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

गेंदबाजदेशखिलाफमैदानतारीख
फ्रेडरिक स्पोफोर्थऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड02/01/1879
विली बेट्सइंग्लैंडऑस्ट्रेलियामेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड19/01/1883
जॉनी ब्रिग्सइंग्लैंडऑस्ट्रेलियासिडनी क्रिकेट ग्राउंड29/01/1892
जॉर्ज लोहमानइंग्लैंडसाउथ अफ्रीकासेंट जॉर्ज पार्क13/02/1896
जेक हर्नइंग्लैंडऑस्ट्रेलियाहेडिंग्ले29/06/1899
ह्यूज ट्रम्बलऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड01/01/1902
ह्यूज ट्रम्बलऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड01/01/1904
जिमी मैथ्यूजऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकाओल्ड ट्रैफर्ड27/05/1912
जिमी मैथ्यूजऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकाओल्ड ट्रैफर्ड27/05/1912
मौरिस एलोमइंग्लैंडन्यूजीलैंडएएमआई स्टेडियम10/01/1930
टॉम गोडार्डइंग्लैंडसाउथ अफ्रीकापुराने घुमक्कड़24/12/1938
पीटर लोडरइंग्लैंडवेस्टइंडीजहेडिंग्ले25/07/1957
लिंडसे क्लाइनऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकान्यूलैंड्स31/12/1957
वेस हॉलवेस्टइंडीजपाकिस्तानबाग़-ए-जिन्ना26/03/1959
ज्योफ ग्रिफिनसाउथ अफ्रीकाइंग्लैंडलॉर्ड्स23/06/1960
लांस गिब्सवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाएडिलेड ओवल27/01/1961
पीटर पेथरिकन्यूजीलैंडपाकिस्तानगद्दाफी स्टेडियम09/10/1976
कर्टनी वाल्शवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड18/11/1988
मर्व ह्यूजऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजवाका ग्राउंड02/12/1988
डेमियान फ्लेमिंगऑस्ट्रेलियापाकिस्तानरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम05/10/1994
शेन वार्नऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड24/12/1994
डीजी कॉर्कइंग्लैंडवेस्टइंडीजओल्ड ट्रैफर्ड27/07/1995
डारेन गॉफइंग्लैंडऑस्ट्रेलियासिडनी क्रिकेट ग्राउंड02/01/1999
वसीम अकरमपाकिस्तानश्रीलंकागद्दाफी स्टेडियम04/03/1999
वसीम अकरमपाकिस्तानश्रीलंकाबंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम12/03/1999
नुवान जोयसाश्रीलंकाजिम्बाब्वेहरारे स्पोर्ट्स क्लब26/11/1999
अब्दुल रज्जाकपाकिस्तानश्रीलंकागॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम21/06/2000
ग्लेन मैकग्राथऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजवाका ग्राउंड01/12/2000
हरभजन सिंहभारतऑस्ट्रेलियाईडन गार्डन11/03/2001
मोहम्मद सामीपाकिस्तानश्रीलंकागद्दाफी स्टेडियम06/03/2002
जर्मेन लॉसनवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाकेंसिंग्टन ओवल01/05/2003
आलोक कपालीबांग्लादेशपाकिस्तानअरबाब नियाज़ स्टेडियम27/08/2003
एंडी ब्लिगनॉटज़िम्बाब्वेबांग्लादेशहरारे स्पोर्ट्स क्लब19/02/2004
मैथ्यू होगार्डइंग्लैंडवेस्टइंडीजकेंसिंग्टन ओवल01/04/2004
जेम्स फ्रैंकलिनन्यूज़ीलैंडबांग्लादेशबंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम19/10/2004
इरफान पठान</td>भारतपाकिस्तानराष्ट्रीय स्टेडियम (कराची)29/01/2006
रेयान साइडबॉटमइंग्लैंडन्यूजीलैंडसेडॉन पार्क05/03/2008
पीटर सिडलऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड25/11/2010
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंडभारतट्रेंटब्रिज29/07/2011
सोहाग गाजीबांग्लादेशन्यूजीलैंडजहूर अहमद चौधरी स्टेडियम09/10/2013
एससीजे ब्रॉडइंग्लैंडश्रीलंकाहेडिंग्ले20/06/2014
रंगना हेराथश्रीलंकाऑस्ट्रेलियागॉल इंटरनेशनल स्टेडियम04/08/2016
मोईन अली इंग्लैंडसाउथ अफ्रीकाकेनिंग्टन ओवल27/07/2017
जसप्रीत बुमराहभारतवेस्टइंडीजसबीना पार्क30/08/2019
नसीम शाहपाकिस्तानबांग्लादेशरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम07/02/2020
केशव महाराजसाउथ अफ्रीकावेस्टइंडीजडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड18/06/2021
गस एटकिंसनइंग्लैंडन्यूजीलैंडबेसिन रिजर्व06/12/2024
नोमान अलीपाकिस्तानवेस्टइंडीजमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम25/01/2025
स्कॉट बोलैंडऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजसबीना पार्क12/07/2025