भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार (11 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हार के बाद कहा कि अभिषेक शर्मा हर मैच नहीं जीता सकते। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि उन्हें और उप-कप्तान शुभमन गिल को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। अभिषेक (8 गेंदों पर 17) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन गिल (0) और कप्तान सूर्यकुमार (5) के बाद वह भी पावरप्ले में आउट हो गए। इससे भारत 214 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 162 रन पर ढेर हो गया। उन्होंने अक्षर पटेल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने भेजने का बचाव करते हुए गोलमोल जवाब दिया।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मुझे लगता है कि शुभमन और मैं अच्छी शुरुआत दे सकते थे क्योंकि हम हर समय अभिषेक पर भरोसे नहीं रह सकते। जिस तरह से वह बैटिंग कर रहे हैं, उनका दिन खराब हो सकता है। मुझे, शुभमन और कुछ दूसरे बैट्समैन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि यह एक स्मार्ट चेज होता। लेकिन फिर शुभमन पहली ही बॉल पर आउट हो गए। मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी, थोड़ी और गहराई से बैटिंग करनी चाहिए थी। हम सीख लेकर अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करते हैं।”
अक्षर पटेल को नंबर-3 पर भेजने पर क्या बोले सूर्यकुमार
अक्षर पटेल को पिंच-हिटर के तौर पर नंबर 3 पर प्रमोट किया गया था, लेकिन वह 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने इस रणनीतिक फैसले को सही ठहराते हुए कहा, “हमने पिछले मैच में सोचा था कि हमने अक्षर को लंबे फॉर्मेट में बहुत अच्छी बैटिंग करते देखा है। इसलिए हम चाहते थे कि वह आज भी उसी तरह बैटिंग करें, लेकिन बदकिस्मती से यह काम नहीं आया। लेकिन हम अगले मैच में इस पर विचार करेंगे।”
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह पर क्या बोले सूर्यकुमार
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने ओस में गेंदबाजी करते हुए कुल मिलाकर 9 छक्के खाए। ऐसा लगा कि दोनों यॉर्कर फेंकने की कोशिश कर रहे थे, खासकर बुमराह की गेंदें फुलटॉस जा रही थीं। उन्होंने कहा, “हम अच्छी वापसी कर सकते थे क्योंकि हमने पहले गेंदबाजी की और फिर बाद में उन्हें एहसास हुआ कि इस विकेट पर लेंथ कितनी जरूरी है। लेकिन हां, यह सीखने का प्रोसेस है। सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत है। थोड़ी ओस भी थी और अगर यह (यॉर्कर) काम नहीं कर रहा था, तो हमारे पास दूसरा प्लान होना चाहिए था, लेकिन हम उस पर नहीं गए। लेकिन कोई बात नहीं। जैसा कि मैंने कहा, यह सीखने का प्रोसेस है।”
