India vs South Africa 2nd ODI Highlights: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया। रांची में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए। भारत ने 279 रन के टारगेट को 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा।

टीम इंंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। वेन पार्नेल और कगिसो रबाडा ने विकेट चटकाया। इसके बाद इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की और मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। किशन अपने घरेलू मैदान पर शतक से चूक गए। उन्होंने 84 गेंदों पर 93 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 111 गेंदों पर 113 और संजू सैमसन 36 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने क्विटन डीकॉक को पवेलियन भेजा दिया। शाहबाज अहमद ने जानेमन मलान को आउट करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। एडेन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स ने इसके बाद टीम को संभाला। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। रीजा हेंड्रिक्स को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। उन्होंने 74 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 30, वेन पार्नेल 16 और केशव महाराज 5 रन बनाकर आउट हुए।

डेविड मिलर 35 और ब्योर्न फोर्टुइन 0 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों में दो-दो बदलाव हुए। रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका मिला। शाहबाज ने डेब्यू किया। प्रोटियाज टीम में तबरेज शम्सी और टेम्बा बावुमा की जगह रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन को मौका मिला।

Match Ended

South Africa in India, 3 ODI Series, 2022

India 
282/3 (45.5)

vs

South Africa  
278/7 (50.0)

Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat South Africa by 7 wickets

Live Updates

India vs South Africa 2nd ODI: मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। शाहबाज अहमद ने डेब्यू में 1 विकेट लिया।

13:09 (IST) 9 Oct 2022
शाहबाज अहमद का डेब्यू

रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका मिला। शाहबाज का यह डेब्यू मैच है। तबरेज शम्सी और टेम्बा बावुमा की जगह रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन को मौका मिला।

13:06 (IST) 9 Oct 2022
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

टीम इंडिया के खिलाफ रांची वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टेम्बा बावुमा दूसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। केशव महाराज उनकी जगह कप्तानी की जिम्मा संभाल रहे हैं। दोनों टीमों में दो-दो बदलाव हुआ।

India vs South Africa 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में बारिश के कारण सिर्फ 40-40 ओवर का मैच हुआ। शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए। 250 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट पर 240 रन ही बना सकी। प्रोटियाज टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 74, डेविड मिलर ने नाबाद 75 और क्विंटन डीकॉक ने 48 रनों की पारी खेली। शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रही। डेब्यू मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने क्रमश: 19 और 20 रन बनाए, लेकिन रफ्तार काफी धीमी रही। इसके बाद श्रेयस अय्यर 50 और संजू सैमसन नाबाद 86 रन की शानदार पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 33 रन बनाए। दूसरे वनडे में टीम को शिखर और शुभमन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।