खराब रोशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने 9 विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं। अफ्रीका ने भारतीय ए टीम पर 40 रनों की बढ़त ले ली है। इस मुकाबले में इंडिया का पलड़ा अभी भारी दिख रहा है। साउथ अफ्रीका की टीम को मैच में वापसी करने के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 164 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में भारत ए ने अपनी पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के 90 रनों की पारी के चलते 303 रन बना डाले। वहीं, दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ए की टीम केवल 125 रन ही बना सकी है और 5 विकेट गंवा दिए थे।
Highlights
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने 9 विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं। अफ्रीका ने भारतीय ए टीम पर 40 रनों की बढ़त ले ली है।
क्लासेन और मुल्डर के बीच 100 गेंदों में अहम 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है। क्लासेन तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर 28 रनों की बढ़त बना ली है।
मैदान से अच्छी खबर आ रही है कि अब बारिश थम गई है।हालांकि बारिश के चलते आउटफील्ड गीली हो गई है। ऐसे में उम्मीद है कि थोड़ी देर में मुकाबला शुरू हो जाए।
इंडिया ए के पास दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 14 रनों की बढ़त बरकरार है। तीसरे दिन का खेल अभी शुरू नहीं हो सका है। टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है।
इंडिया ए की कमान संभाल रहे शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया अभी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो दूसरी पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते अभी तक शुरू नहीं हो सका है। भारत का पलड़ा इस मुकाबले में भारी दिख रहा है।