साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया संकट में है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 107 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। लंच के तुरंत बाद भारत को श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के रूप में दो बड़े झटके लग गए। ये दोनों विकेट कगिसो रबाडा को मिले। रबाडा ने पहले अय्यर को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद विराट कोहली को विकेट के पीछे कैच आउट कराया।

IND vs SA: रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में पुल मारकर आउट, साउथ अफ्रीका में रविचंद्रन अश्विन से भी कम है औसत

जब 4 के स्कोर पर छूटा था कोहली का कैच

विराट कोहली इस दौरान जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 64 गेंद में 5 चौके की मदद से 38 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। बता दें कि कोहली को 4 के निजी स्कोर पर एक जीवनदान मिला था। भारतीय पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली का कैच डी जॉर्जी ने छोड़ दिया था। नांद्रे बर्गर के ओवर में विराट ने स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया था। वहां जॉर्जी तैनात थे। गेंद जॉर्जी के हाथ पर लग कर छिटक गई। इससे पिछले ही ओवर में श्रेयस अय्यर का भी कैच रबाडा के ओवर में छूटा था।

रबाडा ने चटकाए तीन बड़े विकेट

विराट और श्रेयस के विकेट भारत ने लंच के तुरंत बाद गंवा दिए। लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 91 रन था। कोहली 33 पर और अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद रबाडा के पहले ओवर में श्रेयस अय्यर क्लीन बोल्ड हो गए। अय्यर की पारी 31 रन पर ही समाप्त हो गई। रबाडा ने फिर विराट कोहली को अपना अगला शिकार बनाया। अय्यर और विराट से पहले रबाडा ने रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा था।

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने झटके शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के विकेट, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ही खिलाड़ी को कर दिया ट्रोल

भारत की शुरुआत रही खराब

बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और 13 के स्कोर पर ही रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग गया। रोहित 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट भी जल्दी गिर गया। भारत ने 24 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। यशस्वी 17 और गिल ने 2 रन का योगदान दिया। इसके बाद कोहली और अय्यर ने पारी को संभालने का काम किया था।