India vs South Africa 1st Test Playing 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट से होने जा रहा है। शुक्रवार 14 नवंबर से इस मुकाबले की शुरुआत होगी और भारतीय टीम इस मुकाबले में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरती है यह देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि ध्रुव जुरेल की एंट्री असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कंफर्म कर दी थी। ऐसे में वह किस नंबर पर खेलते हैं यह भी देखने वाली बात होगी।

भारत के लिए ओपनिंग यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करते दिखेंगे। नंबर 3 पर एक बार फिर से साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। जबकि देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग 11 से बाहर रहना पड़ेगा। वहीं अक्षर पटेल की भी जगह बनना मुश्किल लग रहा है। ऋषभ पंत की वापसी हो गई है और वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे यह भी सभी देखना चाहेंगे।

ऋषभ पंत की हो रही वापसी

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेले थे और इंग्लैंड दौरे पर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद बाहर हो गए थे। अब उनकी वापसी हो रही है और वह टीम में खेलने के लिए भी तैयार हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट की सीरीज में उन्होंने इंडिया ए की कमान संभाली थी और कुछ तेजतर्रार पारियां भी खेली थीं। अब टीम इंडिया के लिए उनकी बल्लेबाजी पर सभी की नजरें रहेंगी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट की संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम-पिच रिपोर्ट तक, जानिए सब कुछ

2 पेसर, तीन स्पिनर के साथ उतरेगा भारत

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में दो पेसर और तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बस दो तेज गेंदबाजों की भूमिका निभाएंगे। जबकि स्पिन विभाग का जिम्मा रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव पर होग। यानी इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी काफी तगड़ी हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका: ऐडेन मारक्रम, रियान रिकल्टन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरेन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, साइमन हार्मर,केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा।