भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन घातक गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 500 क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल, रबाडा ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर अपने 500 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए। शार्दुल ठाकुर रबाडा के 500वें इंटरनेशनल शिकार बने।
IND vs SA: जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए विराट कोहली, हाफ सेंचुरी से पहले ही रबाडा ने भेजा पवेलियन
दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल रबाडा
इस उपलब्धि के बाद रबाडा का नाम शान पोलाक (823), डेल स्टेन (697), मखाया एनटिनी (661), डोनाल्ड (602) और एल्बी मोर्कल (535) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है। रबाडा के 500 इंटरनेशनल विकेट में 285 उनके टेस्ट फॉर्मेट में हैं। रबाडा ने 61 टेस्ट की 109 पारियों में 22.11 की औसत से 285 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं वनडे में 101 मैचों में 157 उनके नाम हैं जबकि 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रबाडा के नाम 58 विकेट हैं।
भारत के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल
बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से इस अफ्रीकी गेंदबाज के ही नाम रहा। रबाडा ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया। टेस्ट क्रिकेट में रबाडा का यह 14वां 5 विकेट हॉल था। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी हासिल किया। रबाडा ने कोहली, रोहित और अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी पेस के जाल में फंसाया। पहले दिन रबाडा ने 17 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 44 रन देकर 5 विकेट उन्होंने अपने नाम किए।
भारत की शुरुआत रही खराब
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की शुरुआत खराब रही। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 24 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लंच तक भारत के तीन ही विकेट गिरे थे, लेकिन लंच के बाद रबाडा का कहर देखने को मिला और उन्होंने पहले अय्यर और फिर कोहली को अपना शिकार बनाया। दूसरे सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाए और वह चारों विकेट रबाडा को मिले।