भारतीय टीम 14 नवंबर शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस मैच की प्लेइंग 11 को लेकर दो दिन पहले एक बड़ी जानकारी मिल गई है। टीम इंडिया के सहायक कोच रियान टेन डेशकाटे ने बुधवार को यह कंफर्म कर दिया है कि ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट खेलेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इसके अलावा यह भी कहा कि एक खिलाड़ी पहला मैच मिस कर सकता है।

ध्रुव जुरेल के हालिया फॉर्म को देखते हुए लगातार ऐसी चर्चा हो रही थी कि उन्हें ऋषभ पंत के साथ टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उतरना चाहिए। सौरव गांगुली ने तो उन्हें नंबर 3 पर जगह देने के लिए भी वकालत की थी। अब सहायक कोच डेशकाटे ने मैच से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ करते हुए कहा,”मुझे नहीं लगता कि आप उन्हें (जुरेल को) टेस्ट टीम से बाहर रख सकते हैं। प्लेइंग 11 से किसी को तो बाहर जाना ही पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा,”हमारे पास कई कॉम्बिनेशन हैं, जिस तरह ध्रुव ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में दो शतक (साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ) लगाए उसके बाद उनका इस हफ्ते खेलना तय मान सकते हैं। मुझे हैरानी होगी अगर ध्रुव जुरेल इस टेस्ट की प्लेइंग 11 में नहीं होंगे।” जुरेल ने पिछले कुछ दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। इंडिया ए के लिए एक मैच में दो शतक लगाने के अलावा भारतीय टीम के लिए भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था।

ध्रुव जुरेल-ऋषभ पंत अंदर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11!

कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर?

अब ध्रुव जुरेल की एंट्री अगर तय मानी जाए तो किसी को बाहर भी जाना पड़ेगा क्योंकि, ऋषभ पंत भी टीम में आ चुके हैं। इस पर डेशकाटे ने कहा,”मैंने यह भी कहा है कि टीम के लिए स्ट्रेटजी पहले आती है और फिर यह कि किसी खिलाड़ी को मौका दिया जाए। हमारे विचार नितीश (रेड्डी) के लिए नहीं बदले हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कम समय मिल पाया था। सीरीज की अहमियत और भारतीय कंडीशन्स को देखते हुए वह इस हफ्ते टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं।” यानी रेड्डी की जगह जुरेल टीम में आ सकते हैं। जबकि पेस ऑलराउंडर के बिना भारतीय टीम उतर सकती है।

भारतीय टेस्ट टीम का साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।