SA vs IND 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वैसे तो कई भारतीय खिलाड़ियों पर निगाहें रहने वाली हैं, लेकिन टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह इस सीरीज के मुख्य आकर्षण जरूर होंगे जिन्होंने बेहद कम दिनों में फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। टीम इंडिया के पास क्रिकेट के इस प्रारूप में बतौर फिनिशर वह एक बड़ा हथियार हैं जो बेहद कम समय में और कम गेंदें खेलकर भी टीम के स्कोर को कहीं से कहीं पहुंचाने का माद्दा रखते हैं। रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा कमाल किया था और अब साउथ अफ्रीका की धरती पर भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

उछाल भरी पिच पर सफल होंगे रिंकू सिंह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिंकू सिंह सफल होंगे या नहीं इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी राय दी और बताया कि यहां की उछाल भरी पिच पर वह प्रोटियाज गेंदबाजों को खिलाफ खासा सफल होंगे। इरफान ने इसके पीछे का कारण भी बताया और स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि वही इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह साउथ अफ्रीका की कंडीशन में बल्लेबाजी करने का पूरा लुत्फ उठाएंगे।

रिंकू के पास अनुभव की नहीं है कमी

इरफान पठान ने कहा कि मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका में रिंकू सिंह गेंद की उछाल और गति का आनंद लेंगे क्योंकि वह उस तरह के क्रिकेटर हैं जो तेज गेंदबाजी का सामना करना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि वह ऐसे बैट्समैन हैं जो पूरी तरह से तैयार हैं और बाएं हाथ का खिलाड़ी होने साथ ही फ्री-फ्लोइंग अंदाज में बल्लेबाजी करने का उन्हें फायदा मिलेगा। पठान ने आगे कहा कि वह बेहद प्रभावशाली हैं और जब कोई व्यक्ति घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करता है और आईपीएल में अच्छे मौके का इंतजार करता है तो इसका मतलब है कि उसके पास काफी अनुभव है।

मौके का फायदा उठाना जानते हैं रिंकू

उन्होंने आगे कहा कि रिंकू सिंह जानते हैं कि उन्हें जो मौके मिल रहे हैं उसे दोनों हाथों से कैसे लेना है। हाल ही में हमने उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त करते हुए देखा है। वह भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और उन्हें हाल में टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा खेला है साथ ही उनका नाम काफी चर्चा में है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रिंक सिंह कई साल से प्रथम श्रेणी और लिस्ट एक क्रिकेट भी खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।